logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Closed Communion
संवृत ईसाभोज वह भोज जो ईसा मसीह ने अपने शिष्यों के साथ शूली पर चढ़ने के पूर्व लिया था।

Closed Morality
संकुचित नैतिकता परम्परागत रीति-रिवाज पर आधारित नैतिकता। यह पद वर्गसाँ के नीति दर्शन में प्रयुक्त हुआ है।

Closed Sentence
संवृत्त वाक्य वह वाक्य जिसमें स्वतंत्र चरों का प्रयोग न किया गया हो।

Closed Society
संवृत समाज ड्यूई (Dewey) के अनुसार, वह समाज जो किसी भी नवीन तत्त्व अथवा भिन्न तत्त्व को ग्रहण करने में संकोच करे तथा विकास का विरोधी हो।

Co-Alternate
सह विकल्प उन दो पदों या प्रतिज्ञप्तियों में से एक जो परस्पर विकल्प के रूप में संबंधित हों।

Code Of Honour
शिष्टाचार-संहिता, आचरण-नियमावली किसी वर्ग-विशेष या व्यावसायिक समूह में प्रचलित आचरण के परंपरागत नियम।

Co-Determinate Predicates
सहनियत विधेय, सहनिर्धारित विधेय एक ही निर्धारणीय (determinable) गुण (जैसे, रंग) के अन्तर्गत आने वाले परिच्छिन रूपों (जैसे, नीला, पीला इत्यादि) के बोधक विधेय-शब्द।

Co-Disjunct
सह-वियुक्तक ऐसे दो पदों या प्रतिज्ञप्तियों में से एक जो साथ-साथ नहीं रह सकते।

Co-Effect
सहकार्य एक ही कारण का वह कार्य जो दूसरे के साथ घटित होता है, जैसे आग से उत्पन्न गर्मी के प्रसंग में धुआँ।

Co-Efficient Of Correlation
सहसंबंध-गुणांक वह संख्या जो दो वस्तुओं के सहसंबंध की मात्रा बताती है।


logo