logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Civil Philosophy
नागरिक दर्शन हॉब्ज़ (Hobbes) के अनुसार, दर्शन की वह शाखा जो उन सामाजिक निकायों (संस्था, संघ आदि) का अध्ययन करती है जिनका निर्माण मनुष्य परस्पर सहमत होकर करते हैं।

Clairaudience
दिव्यश्रुति, अतींद्रिय श्रवण सामान्यतः श्रवणातीत माने जाने वाले शब्दों को सुनना या सुनने की असाधारण क्षमता।

Clairvoyance
दिव्यदृष्टि, अतींद्रिय दृष्टि सामान्यतः जो वस्तुएँ आँखों को नहीं दिखाई देती उन्हें देखना या देखने की अलौकिक क्षमता।

Class
वर्ग समान लक्षणों या गुणों से युक्त वस्तुओं या व्यष्टियों का समूह।

Class Calculus
वर्ग-कलन प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र की एक शाखा जिसमें प्रतिज्ञप्तियों का वर्गों के संबंधों के रूप में आकारिक नियमों के अनुसार विवेचन किया जाता है।

Class Concept
वर्ग संप्रत्यय 1. तात्विक, धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक अर्थों में प्रयुक्त। 2. गुण विशेष के आधार पर किया गया वर्गीकरण।

Class-Defining Characteristics
वर्ग-परिभाषक विशेषताएँ वे सामान्य गुणधर्म जिनके द्वारा किसी वर्ग की परिभाषा दी जाती है।

Classical Morality
प्रतिष्ठित नैतिकता शास्त्रसम्मत आचार-नीति।

Classification
वर्गीकरण वस्तुओं को समान विशेषताओं के आधार पर अलग-अलग वर्गों में रखना।

Classification By Definition
पारिभाषाश्रित वर्गीकरण, लक्षणाश्रित वर्गीकरण वस्तुओं का परिभाषा के आधार पर वर्गीकरण, अर्थात् एक वर्ग की परिभाषा निश्चित करके पहले यह बताना कि उसके सदस्यों के आवश्यक और मूल गुण क्या हैं और तत्पश्चात् उन गुणों वाली वस्तुओं को एक वर्ग में रखना तथा वे जिनमें नही हैं उन्हें एक अलग वर्ग में रखना।


logo