logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Chastity
शील, शुचिता महिलाओं के संदर्भ में आचरण की शुद्धता।

Chiliasm
सहस्राब्दवाद ईसाइयों का एक सिद्धांत जिसके अनुसार ईसा संसार में अवतार लेकर ऐसे ईश्वरीय शासन की स्थापना करेंगे जो कि सहस्र वर्ष तक चलता रहेगा।

Choice
1. वरण - कई विकल्पों में से एक का चुनाव करने की क्रिया। 2. विकल्प - उन बातों, वस्तुओं या कार्य-पद्धतियों में से एक, जिनके मध्य चुनाव करना होता है। देखिए `alternative`।

Choice Of Mean
साधन का चुनाव किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नैतिक दायित्व पूर्ण साधन के चुनाव की मानसिक अवस्था को साधन का चुनाव कहते हैं।

Christology
ईसाई विद्या ईसाई धर्मशास्त्र की वह शाखा जो ईसा से संबंधित तथ्यों और सिद्धातों का अध्ययन करती है।

Christophany
ईसा-प्रभास, ईसा-विभव ईसा का पुनः शरीर धारण करके अपने अनुयायियों को दर्शन देने, जैसी दिव्य घटनाओं के लिए प्रयुक्त शब्द।

Circular Definition
च्रक्रक परिभाषा ऐसी दोषयुक्त परिभाषा जिसमें परिभाष्य पद स्वयं पूर्व स्थित रहता है, जैसे, 'मनुष्य वह है जिसके अन्दर मनुष्यता हो'।

Circular Evidence
चक्रक प्रमाण, चक्रक साक्ष्य वह प्रमाण जिसमें निष्कर्ष, जिसे सिद्ध करना है, आधारवाक्यों में पहले से ही सिद्ध मान लिया जाता है।

Circumstantial Ad Hominem Argument
आनुषंगिक लांछन-युक्ति विवाद में अपनी बात को प्रमाणों के द्वारा पुष्ट करने के बजाय प्रतिपक्षी की एक विशेष परिस्थिति को आधार बनाकर उससे अपनी बात को मानने का आग्रह करना, जैसे, यदि प्रतिपक्षी गांधीवादी है तो उससे कहना कि उसकी बात का विरोध करना गंधीवाद के विरूद्ध होगा।

Circumstantial Evidence
पारिस्थितिक प्रमाण वे बातें जो विवादाधीन बात को सीधे प्रमाणित नहीं करती पर ऐसी बातों को अवश्य सिद्ध करती हैं जो अनुभव से प्रायः सदैव विवादाधीन बात की सहचारी पाई गई हैं और इसीलिए जिन्हें विवादाधीन बात का प्रमाण मानना उचित समझा जा सकता है।


logo