logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ampere hour
एम्पियर घंटा
विद्युत-मात्रा की इकाई/एम्पियर-घंटा में मापी जाने वाली मात्रा/एम्पियर में माध्य धारा एवं घटों में समय, दोनों के गुणन फल के बराबर होता है। एक एम्पियर घंटा 3600 कूलॉम के बराबर होता है।

Ampere-hour efficiency
एम्पियर-घंटा दक्षता
किसी सेल या बैटरी के विसर्जन के समय मुक्त एम्पियर-घंटों की संख्या तथा विशिष्ट दशाओं में आवेश की प्रारंभिक अवस्था को चालू करने के लिए आवश्यक एम्पियर-घंटों की संख्या का प्रतिशत के रूप में व्यक्त अनुपात।

Ampere-turn
एम्पियर-वर्त
चुंबकत्व वाहक बल की इकाई। कुंडली की वर्तों की संख्या एवं उसमें प्रवाहित एम्पियर में धारा का गुणनफल चुंबकत्व वाहक बल को दर्शाता है।

Amplifier
प्रवर्धक/एम्पलीफायर
वाह्य स्रोत से उर्जा प्राप्त करके किसी संक्रिया के आयाम में वृद्धि करने के लिए प्रयुक्त उपकरण।

Amplitude resonance
आयाम अनुनाद
ऐसी अवस्था, जिसमें दोलक परिपथ की निवेशी प्रतिबाधा न्यूनतम या अधिकतम हो। दूसरी स्थिति (अधिकतम) में परिपथ कभी-कभी प्रति-अनुनादी कहलाता है।

Angular displacement
कोणीय विस्थापन
दो तुल्यकाली घूर्णी पद्धतियों एवं दो अन्योन्य संगत घटकों द्वारा बना कोण।

Angular frequency
कोणीय आवृति
ज्यावक्रीय घटना एवं गुणक-π के साथ आवृत्ति का गुणनफल। इसे w से दर्शाते हैं। अर्थात् w = 2 π f, f आवृत्ति

Anion
ऋणायन
वह आयन, जो विद्युत-आवेश को विद्युत-धारा की विपरीत दिशा में ले जाता है और उसे एनोड पर पहुँचाता है।

Anode
एनोड
इलेक्ट्रोड, जिसके माध्यस से दिष्ट-धारा द्रव या गैस में प्रवेश करती है।

Anode glow
एनोड दीप्ति/धनात्मक दीप्ति
एक दीप्त परिघटना, जो दाब की कुछ विशेष परिस्थितियों में इलेक्ट्रोडों के बीच की दूरी के अंतर्गत गैस के अंदर होने वाले विद्युत विसर्जन के साथ घटित होती है। यह एनोड पर या इसके आसपास प्रगट होती है। फेराडे-अधकक्ष इसे कैथोड परिघटना से अलग करता है।


logo