logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Dynamometer
डायनामोमीटर/शक्ति मापित्र
(क) बल मापने के लिए उपकरण, जिसका अनुप्रयोग बिंदु गतिमान हो।
(ख) संचालक शक्ति के मूल उद्गम या विद्युत मोटर द्वारा लगाए गए बल-आघूर्ण का माप करने के लिए एक उपकरण विशेष।

Dyne
डाइन
बल की इकाई। बल की वह मात्रा, जो एक ग्राम द्रव्यमान पर लगने पर प्रति सैकंड में एक सेंटीमीटर का त्वरण उत्पन्न करता है।

Earth
भू-संपर्कन
चालक एवं भू के बीच अनायास या सायास संबंधन।

Earth Current
भू-धारा
भू-संपर्कन में प्रवाहित दोष धारा।

Earthed Circuit
भू-संपर्कित परिपथ
चालकों का एक विन्यास, जिसके एक या अधिक बिंदु स्थायी रूप से पृथ्वी से जुड़े हों।

Earthed Pole
भू-संपर्कित ध्रुव
भू-संपर्कित पिरपथ का वह ध्रुव, जो भू-संपर्कन में हो।

Earth electrode
भू-इलेक्ट्रोड
एक या अधिक चालकों का युग्म, जिनको संयोजित करने के लिए पृथ्वी में गाड़ दिया गया हो।

Earth fault
भू-दोष
चालक का पृथ्वी से आकस्मिक संयोजन। यदि प्रतिबाधा नगण्य हो तो संयोजन पूर्ण 'भू-संपर्क' कहलाता है।

Earth leakage Current
भू-क्षरण धारा
अपूर्ण विद्युत-रोधन के कारण धारा का भू में प्रवाहित होना।

Eddy Current
भँवर धारा
चुंबकीय फलक्स के परिवर्तनों अथवा चालक द्रव्यमान की गति के फलस्वरूप चालक द्रव्यमान के अंदर प्रेरित धारा।


logo