logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wire gauge
तार प्रमापी / तार गेज
(क) तारों तथा चादरों के व्यास की मोटाई को अंकों से दर्शाने की एक पद्धति।
(ख) तार या चादर की गेज संख्या निर्धारण करने का एक उपकरण।

Work
कार्य
ऐसा भौतिक उत्पाद, जो बल के अनुप्रयोग बिंदु द्वारा ली गई दिशा के साथ-साथ बल की अविकल रेखा द्वारा मापा जाता है।

Yoke
योक
विद्युत चुंबक या लोह-चुंबकीय पदार्थ का एक खंड, जो कुंडलन से घिरा हुआ न हो, बल्कि चुंबकीय परिपथ का एक स्थिर हिस्सा हो तथा उस परिपथ को पूरा करता हो।

Zing Zag connection
अंतर्योजित तारा-संबंधन
परिणामित्र या प्रतिघातक कुंडलियों का या षट-कुंडलियों का सममित त्रि-फेज तारा-संबंधन, जिसमें त्रिलंब क्रोड या तीन अलग-अलग क्रोडों पर दो-दो कुंडलियाँ ली होती हैं। प्रत्येक भुजा की ये दोनों कुंडलियाँ भिन्न क्रोडों पर लगी होंगी तथा इनके वि. वा. बल में फेज अंतर 60º होगा।


logo