logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Farad
फैरेड
स्थिर-विद्युत संधारित्र की व्यावहारिक इकाई।
एक फैरेड = 10⁻⁹ E.M. इकाई
#ERROR!

Faraday's Law
फैराडे नियम
फैराडे के नाम पर प्रतिपादित एक सिद्धांत, जिसके अनुसार किसी परिपथ के चारों ओर प्रेरित विद्युत-वाहक-बल उस परिपथ में चुंबकीय फलक्स की परिवर्तन दर के अनुपात में होता है।

Fast Neutron
द्रुत न्यूट्रॉन
उच्च वेग न्यूट्रान, जो प्रकाश की गति का पर्याप्त भाग प्राप्त कर लेता है।

Fault
दोष
संयंत्र, उपकरण या चालक में कोई दोष, जो सामान्य प्रचालन में बाधा पैदा करे।

Fault Current
दोष धारा
विद्युत रोधन में दोष के कारण एक चालक से भू में या दूसरे चालक में बहने वाली धारा।

Ferro-Magnetic
लोह चुंबकीय
ऐसा चुंबकीय पदार्थ, जिसकी चुंबकशीलता निर्वात की तुलना में बहुत अधिक हो तथा फलक्स घनत्व के साथ परिवर्तनशील हो। जैसा कि लोह के मामले में होता है।

Ferromagnetic Substance
लोह चुंबकीय पदार्थ
एक पदार्थ विशेष, जो बाहरी चुंबकीय क्षेत्र मे काफी हद तक चुंबकित हो सकता है। इसमें चुंबकीय क्षेत्र का प्रभाव समाप्त होने पर भी यह चुंबकन पूर्ण या आशिक रूप से विद्यमान रहता है।

Field
क्षेत्र
(क) In a qualitative sense = गुणात्मक अर्थ में
एक क्षेत्र जिसमें कोई घटना होती है।
(ख) In a quantitative sense = परिमाणात्मक अर्थ में
ऐसी अदिश या सदिश मात्रा, जिसका ज्ञान क्षेत्र का मूल्यांकन करने में सहायक हो।

Filled and charged battery
भरित एवं आवेशित बैटरी
उपयोग के लिए तैयार द्वितीयक बैटरी।

Filled and discharged battery
भरित विसर्जित बैटरी
विद्युत अपघट्य से युक्त ऐसी द्वितीयक बैटरी, जो विसर्जित अवस्था में हो।


logo