logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ideal solenoid
आदर्श परिनलिका
एक बैलनाकार कुंडली, जिसके सभी कुंडल/फेरे समतल पर अक्ष के अभिलंब और बराबर दूरी पर माने जाते हैं। सामान्यतः परिनलिका नाम सूक्ष्म अंतराल वाली सर्पिल रूप में कुंडलित बेलनाकार कुंडली के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Impedance
प्रतिबाधा
किसी परिपथ में व. मा. मूल विद्युत वाहक बल एवं इसके द्वारा उत्पन्न व. मा. मू. धारा का अनुपात। प्रतीक Z, Z² = R² X²

Inductive
प्रेरणिक
किसी परिपथ या कुंडली के लिए अनुप्रयुक्त शब्द, जो यह दर्शाता है कि इसका स्वतः प्रेरकत्व, प्रतिरोध की तुलना में अधिक उपयोगी है।

Inductive Current
प्रेरण परिपथ
एक प्रकार का परिपथ, जिसका प्रेरकत्व किसी परिस्थिति विशेष में नगण्य न हो।

Inductive reactance
प्रेरणिक प्रतिघात
प्रेरकत्व एवं कोणीय आवृत्ति का गुणनफल।

Inductive resistor
प्रेरणिक प्रतिरोधक
ऐसा प्रतिरोध जिसमें बहुत अधिक प्रेरकत्व होता है।

Inductor
प्रेरक
एक उपकरण, जिसमें प्रेरकत्व के गुण विद्यमान हो।

Industrial battery
औद्योगिक बैटरी
औद्योगिक संस्थानों में तकनीकी उपस्करों को विद्युत ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रयुक्त बैटरी।

Initial charge
प्रारंभिक आवेश/चार्ज
बैटरी को पूर्णतः आवेशन की अवस्था में लाने के लिए उसमें किया जाने वाला आवेश।

Initial susceptiblity and permeability
प्रारंभिक सुग्राहिता और चुंबकशीलता
प्रथम चुंबकन-वक्र के मूल पर लोह-चुंबकीय पदार्थ की सुग्राहिता और विशिष्ट चंबकशीलता का सीमांत मान।


logo