logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Safety factor
सुरक्षा गुणक
स्थायी क्षति या भंजक प्रतिबल का अधिकतम कार्यकारी प्रतिबल के साथ अनुपात।

Saturation (Magnetism)
संतृप्ति (चुंबकत्व)
लोह चुंबकीय पदार्थ की संतृप्ति वह अवस्था है जब चुंबकीय क्षेत्र बढ़ाने पर चुंबकत्व की मात्रा में और वृद्धि नहीं होती।

Scalar product - Dot product
अदिश गुणनफन - बिंदु गुणनफल
दो सदिशों के मापांक (module) और उनके बीच के कोण के कोटिज्या का गुणनफल।

Scalar quantity
अदिश राशि
पूर्णरूप से एकल संख्यात्मक मान से दर्शायी जाने वाली राशि। यह मापन-इकाई से संबंध रखती है।

Sealed cell
रुद्ध सेल
ऐसा विशेष सेल जो सामान्य परिस्थिति में रुद्ध रहता है। लेकिन आंतरिक दाब के क्रांतिक मान से अधिक होने पर गैस को निकलने देता है।

Sealing compound
रुद्धक पदार्थ/ रुद्धक कंपाउंड
सेल के ढक्कन एवं टर्मिनल छिद्रों को पूर्णतः बंद करने लिए प्रयुक्त पदार्थ।

Search coil
अन्वेशी कुंडली
प्रेरण-संक्रिया द्वारा चुंबकीय फ्लक्स मापने के लिए प्रयुक्त कुंडली।

Secondary battery (storage)
द्वितीयक बैटरी (संचायक)
एक साथ जुड़े दो या अधिक सेल, जिनका उपयोग ऊर्जा के स्वतंत्र स्रोत के रूप में हो।

Secondary cell or Battery (electric accumulator)
द्वितीयक सेल या बैटरी (वद्युत संचायक सेल)
एक ऐसी रासायनिक युक्ति, जो विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित करके संचायत करने में सक्षम हो तथा पुनः रूपांतरित करके वापिस कर सके। यह रूपांतरण एक या दूसरी दिशा में धारा के प्रवाह के कारण होते हैं।

Self inductance = co-efficient of self induction
स्वतः प्रेरकत्व = स्व प्रेरण गुणांक
(क) संवृत परिपथ में ग्रथित कुल चुंबकीय फ्लक्स का उसी परिपथ में प्रवाहित धारा के साथ अनुपात अथवा कुल भंडारित चुंबकीय ऊर्जा का इसमें प्रवाहित धारा के वर्ग के आधे के साथ अनुपात।
(ख) परिपथ का गुण, जिसके कारण स्वतः प्रेरण होता है। यह E. M. इकाई में मापा जाता है एक E. M. इकाई प्रति सैकंड की दर से धारा-परिवर्तन होने के कारण कुंडली या परिपथ में ग्रंथन-परिवर्तन की दर। जब एक एम्पियर प्रति सैकंड की दर से कुंडली या परिपथ में परिवर्तन होने से उत्पन्न विद्युत वाहक बल को वोल्ट में मापते हैं। प्रतीक - L, व्यावहारिक मात्रक - हेनरी, एक हेनरी = 10⁹ E. M. इकाई


logo