logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Calorie
कैलोरी
ऊष्मा की इकाई। ऊष्मा की वह मात्रा, जो 15º C पर एक ग्राम पानी का 1º C तापमान बढ़ाने के लिए चाहिए।

Capacitance
धारिता
1. चालक-पिंड का एक गुण धर्म, जिसके कारण इसमें और आसपास के पिंडो के बीच विभवांतर उत्पन्न करने के लिए इसको कुछ विद्युत की मात्रा दी जाती है।
2. किसी चालक पर आवेश का उसके विभव के साथ अनुपात, उस समय आस पास के चालक शून्य विभव पर हों।
3. किसी संधारित्र के आवेश अर्थात् उसके इलेक्ट्रोडों के मध्य कुल विद्युत्-फलक्स का उनके बीच विभवांतर के साथ अनुपात।
4. किसी निश्चित आवृत्ति पर परिपथ के किसी अवयव की धारिता। वर्तुल आवृत्ति द्वारा विभाजित आग्राहिता का भागफल।
चिह्न - C
प्रायोगिक इकाई - फेराड

Capacitance of a conducting body
चालक पिंड की धारिता
अन्य चालकों को अपरिमित दूरी पर मानते हुए किसी विशेष चालक के आवेश को इसके विभव से विभाजित करने पर प्राप्त मान।

Capacitive Reactance
संधारित्रीय प्रतिघात
धारिता एवं कोणीय आवृत्ति के गुणनफल का व्युतक्रम।

Capacitor
संधारित्र
एक विद्युत-उपकरण, जिसमें विद्युत ऊर्जा को विद्युत रोधित करने के लिए विद्युत प्रतिबल के रूप में संचित करने की क्षमता हो। इसमें सामान्यतया चालक-पृष्ठें एक दूसरे से अंतराल बनाकर लगी रहती हैं। इन पृष्ठों को प्लेट या इलेक्ट्रोड कहते हैं। इन पृष्ठों को विद्युतरोधी पदार्थ लगाकर एक दूसरे से अलग किया जाता है। प्लेटों पर वोल्टता देने पर संधारित्र आवेशित हो जाता है और धनात्मक प्लेट पर विद्युत संधारित्र का आवेश कहलाती है। जब प्लेटों को समान विभव पर लाया जाता है तो कहा जाता है कि संधारित्र विसर्जित हो गया।

Capacity in Ampere hour
एम्पियर-घंटा में क्षमता
एम्पियर घंटों में व्यक्त विद्युत की मात्रा, जो एक पूर्णतः आवेशित बैटरी निर्दिष्ट दशाओं में दे सकती है।

Cathode
कैथोड
ऐसा इलैक्ट्रोड, जिसके द्वारा किसी इलैक्ट्रॉनिक अथवा विद्युत परिपथ में धारा निकलती है और जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉन माध्यम में प्रवेश करते हैं।

Cation
धनायन
आयन, जो धनात्मक विद्युत् आवेश को विद्युत धारा की दिशा में ले जाता है एवं कैथोड पर ले जाता है।

C.G.S. Unit = C.G.S. system
मात्रक पद्धति
भौतिक मात्रकों की पद्धति, जिसमें सेंटीमीटर, ग्राम एवं सेकण्ड मूल मात्रक हैं।

Characteristic Curve
अभिलक्षणिक वक्र
एक ऐसा ग्राफ, जो दो परिमाणों के संबंध को दर्शाता है तथा जिसमें किसी मशीन या उपकरण का आचरण अभिलक्षित होता है। जैसे एक जनित्र का उत्तेजित धारा के फलन के रूप में विद्युत वाहक बल।


logo