logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Radiation
विकिरण
ऊर्जा का विद्युत चुंबकीय तरंगों के रूप में उत्सर्जन इसी शब्द का प्रयोग इसी तरह से निकलने वाली ऊर्जा के लिए भी किया जाता है।

Rated capacity
निर्धारित क्षमता
निर्माता द्वारा घोषित एम्पियर-घंटों में विद्युत की मात्रा, जिसे बैटरी विशिष्ट परिस्थितियों में पूर्णतः आवेशित होने के पश्चात् प्रदान कर सकती है।

Rated current
निर्धारित विद्युत धारा
किसी मशीन अथवा उपकरण की विशिष्ट विद्युत धारा/करेंट का मान। इसी के आधार पर तापमान में वृद्धि के साथ मशीन अथवा उपकरण आदि का अभिकल्पन किया जाता है।

Rated duty
निर्धारित कार्य/रेटित ड्यूटी
वह कार्य जिसके लिए किसी मशीन अथवा उपकरण विशेष का निर्माण किया जाता है।

Rated frequency
निर्धारित आवृति
किसी भी मशीन अथवा उपकरण की विनिर्देशित आवृत्ति। इसी के आधार पर मशीन एवं उपकरण के उपयोग को ध्यान में रखकर परीक्षण स्थितियाँ एवं आवृत्ति-सीमाओं का परिकलन किया जाता है।

Rated input
निर्धारित निवेश
किसी मशीन या उपकरण आदि का विनिर्दिष्ट निवेश। यह विशिष्ट अवस्थाओं में अधिकतम होता है।

Rated output
निर्धारित निर्गत
किसी मशीन अथवा उपकरण आदि का कुछ विशिष्ट अवस्थाओं में निर्माता द्वारा विनिर्दिष्ट अधिकतम निर्गत।

Rated voltage
रेटित वोल्टता/निर्धारित वोल्टता
किसी मशीन अथवा उपकरण की विनिर्देशित वोल्टता। इसके आधार पर मशीन अथवा उपकरण की उपयोगिता के लिए परीक्षण अवस्थाओं एवं वोल्टता सीमाओं का परिकलन किया जाता है।

Rating
निर्धार, निर्धारण/रेटिंग
मशीनों व उपकरणों के डिजाइनर एवं निर्माताओं द्वारा किसी मशीन अथवा उपकरण आदि की विशेष परिस्थितियों में कार्य करने के लिए निर्धारित सभी विद्युत एवं यांत्रिक परिमाण जो रेटिंग प्लेट पर अंकित होते हैं।
लैंप के प्रकरण में निर्धारित वोल्टता पर वाट में निवेश या कैंडल के प्रकरण में कैंडल-शक्ति के रूप में निर्धारित मान।

Rating plate
निर्धार पट्टिका/रेटिंग प्लेट
किसी मशीन अथवा उपकरण पर लगी पट्टिका, जिस पर उस मशीन अथवा उपकरण के परिमाणों के निर्धारित आँकड़े व मान अंकित होते हैं।


logo