logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Unbalanced factor
असंतुलन गुणक
त्रि-फेज प्रणाली में ऋणात्मक और धनात्मक फेज अनुक्रम घटकों का अनुपात। संतुलन अधिकतर धारा के लिए एक सममित वोल्टता के लिए प्रयुक्त होता है।

Unformed dry battery
अप्ररूपति शुष्क बैटरी
शुष्क अवस्था में रखी एक द्वितीयक बैटरी, जिसकी प्लेटें अभी तक सक्रिय धातु में विद्युत-प्ररूपित न हुई हों।

Unidirectional current
एक दिशीय धारा
एक प्रकार की धारा, जो हमेशा एक ही दिशा में प्रवाहित होती है।

Uniform field
एक समान क्षेत्र
ऐसा क्षेत्र, जिसकी तीव्रता एवं दिशा विचाराधीन अवकाश के सब बिंदुओं पर समान हो।

Un-interrupted duty
अविछिन्न कार्य / ड्यूटी
लोड / भार वाले कार्य, जिसमें निष्क्रिय अवस्था की अवधियाँ नहीं होती।

Unit charge
इकाई आवेश
(क) स्थिर विद्युत प्रणाली में, ऐसा आवेश, जो निर्वात में समान आवेश के किसी बिंदु से एक सेंटीमीटर के अंतर पर स्थित बिंदु पर एक डाइन यांत्रिक बल का अनुभव करेगा।
(ख) विद्युत चुंबकीय एवं प्रायोगिक प्रणाली में आवेश की वह मात्रा, जिसके एक सेकंड में किसी चालक के अनुप्रस्थ काट में से गुजरने पर एक यूनिट धारा बहती है।

Unit electric flux
इकाई विद्युत फ्लक्स
विद्युत-फ्लक्स मात्रा, जो इकाई आवेश से संबद्ध होती है।

Unit Magnetic mass in the electromagnetic system
विद्युत चुंबकीय पद्धति में इकाई चुंबकीय द्रव्यमान
एक ऐसा चुंबकीय मान, जो निर्वात में एक तत्सम ध्रुव से एक सेंटीमीटर की दूरी पर स्थित बिंदु पर संकेद्रित हो तो एक डाइन के बराबर बल से प्रतिकर्ष करता है।

Unit magnetic pole
इकाई चुंबकीय ध्रुव
किसी चुंबकीय शक्ति का ध्रुव जब अपने समान ध्रुव से निर्वात में एक सेंटीमीटर दूरी पर स्थित हो और प्रत्येक ध्रुव पर एक डाइन का बल लगा हो। ध्रुवों की विमा उनकी आपस की दूरी से कम मानी जाएगी।

Unit of electrical energy
विद्युत ऊर्जा की इकाई
इसे किलोवाट घंटे से व्यक्त करते हैं। एक किलोवाट घंटा लगभग 3415 ब्रिटिश थर्मल इकाई या 2.6552 x 10⁶ फुट पाउंड के बराबर होता है।


logo