logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Parallel
समांतर
विद्युत या चुंबकीय परिपथ तभी समांतर (पार्श्व) कहे जाते हैं जब उनके बीच धारा या फ्लक्स विभाजित हों।

Parallel circuit = shunt circuit
पार्श्व परिपथ
विद्युत या चुंबकीय परिपथ उस समय समांतर या पार्श्व परिपथ कहलाते हैं। जब धारा या फ्लक्स उनके मध्य विभाजित हो और संगत टर्मिनल परस्पर जुड़े हों।

Paramagnetic
अनुचुंबकीय
जिसकी विशिष्ट स्थिर चुंबकशीलता निर्वात की तुलना में अधिक हो।

Paramagnetic substance
अनुचुंबकीय पदार्थ
वह पदार्थ, जो बाह्य चुंबक क्षेत्र में प्रायः कमजोर ढंग से चुंबकित होता है। इस चुंबकन के प्रभाव से केवल क्षेत्र-जन्य प्रेरण में वृद्धि हो जाती है।

Passive four terminal network
निष्क्रिय चुतुर्टर्मिनल नेटवर्क
चार टर्मिनल वाला नेटवर्क, जिसमें विद्युत वाहक बल का कोई स्रोत न हो।

Pasted plate
अनिलेपित पट्टिका
आधार चालक युक्त पट्टिका, जिस पर ऐसे रासायनिक यौगिको का लेप होता है जो बाद में सक्रिय पदार्थ में रूपांतरित हो जाते हैं।

Peak factor
शिखर गुणक
प्रत्यवर्ती या स्पंदमान तरंग के शिखरमान एवं व. मा. मू. मान का अनुपात। ज्या तरंग का शिखर गुणांक J है।

Peak value (of a wave)
शिखर मान (तरंग का)
किसी तरंग का अधिकतम धनात्मक या ऋणात्मक मान। यह आवश्यक नहीं कि धनात्मक और ऋणात्मक मान बराबर हों।

Peltier effect
पेल्टियर प्रभाव
(क) वैज्ञानिक पेल्टियर के नाम पर प्रतिपादित प्रभाव। इसके अनुसार जब धारा एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में प्रवाहित होती है तो उसके संगम पर ऊष्मा मुक्त (अवशोषित) हो जाती है।
(ख) दो विभिन्न धातुओं या मिश्रधातुओं की संधि से धारा प्रवाहित होने पर उष्मा का उत्पादन या अवशोषण।

Periodic (periodic time)
काल (आवर्ती काल)
एक परिवर्ती राशि, जिसके अभिलक्षण सम-अंतराल के पश्चात पुनः उत्पादित हो जाते हैं। इसे आवर्ती कहते हैं। न्यूनतम अंतराल, जिसके बाद समान अभिलक्षण पुनः उत्पादित होते हैं, काल कहलाता है। काल को चिह्न T से दर्शाते हैं।


logo