logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Needle point gap
सूची-अग्र अंतराल
ऐसा स्फुलिंग अंतराल, जिसमें इलेक्ट्रोड सुई की नोक के रूप में लगे होते हैं।

Negative plate
ऋणात्मक प्लेट/पट्टिका
प्लेट या पट्टिका, जो विसर्जन के समय एनोड (और आवेश के समय कैथोड) का कार्य करती है।

Negative terminal
ऋणात्मक टर्मिनल
सेल या बैटरी का टर्मिनल, जो ऋणात्मक पट्टीका से जुड़ा होता है।

Neutral point
उदासीन बिंदु/न्युट्रल बिंदु (फेजीय संधि बिंदु)
(क) बहुफेजी प्रणाली में वह बिंदु जहाँ सभी फेज लाइनें मिलती है।
(ख) बहुकला व्यवस्था में तारक का सर्वनिष्ठ बिंदु।
(ग) सममित प्रणाली में वह बिंदु, जो सामान्यतः शून्य विभव पर होता है और प्रायः पृथ्वी में सीधे जुड़ा होता है।

Neutral state
उदासीन अवस्था
(क) किसी पिंड अथवा तंत्र की वह अवस्था, जिसमें धनात्मक और ऋणात्मक आवेशों की मात्रा बराबर होती है।
(ख) ऐसा लोह-चुंबकीय पदार्थ, जो अभी तक चुंबकित नहीं है (प्राकृत अवस्था)। या जो कृत्रिम रूप से फिर उस अवस्था में ले लिया गया हो।

Neutral terminal
उदासीन टर्मिनल
तारा संबंधित बहुकला मशीन, परिणामित्र अथवा उपकरण के उदासीन बिंदु से संबंधित टर्मिनल।

Neutron
न्यूट्रॉन
अल्पांशिक कण, जिसका द्रव्यमान प्रोटॉन के लगभग बराबर होता है। लेकिन इसमें परिणामी विद्युत आवेश नहीं होता है।

Newton
न्यूटन
बल की M.K.S. इकाई। बल की वह मात्रा, जो एक किलोग्राम द्रव्यमान पर लगाने पर प्रति सेकंड में एक मीटर का त्वरण उत्पन्न करता है।

Nickle, Cadmium (secondary) battery
निकल, कैडमियम (द्वितीयक) बैटरी
ऐसी क्षारीय द्वितीयक बैटरी, जिसमें धनात्मक पदार्थ मुख्यतः निकल और ऋणात्मक पदार्थ मुख्यतः कैडमियम होता है।

Nickle-iron (secondary) battery
निकल-लोह (द्वितीयक) बैटरी
ऐसी क्षारीय द्वितियक बैटरी, जिसमें धनात्मक पदार्थ मुख्यतः निकल और ऋणात्मक पदार्थ मुख्यतः लोह होता है।


logo