logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Telecommunication
दूर संचार
चिह्नों, संकेतों, लेखन, प्रतिबिंबों या किसी भी प्रकार की ध्वनि का तार, रेडिया या अन्य पद्धति या विद्युत-प्रक्रम या दृश्य संकेतन द्वारा दूर लेखन या दूर भाषण।

Telecontrol
दूर नियंत्रण
विद्युत संचरण की किसी भी साधन से मशीनों या दूसरे उपकरण से संबद्ध उसके नियंत्रक दूरस्थ स्विचगियर का प्रचालन।

Temperature co-efficient
ताप गुणांक
(क) दो दिए गए तापमानों के परिमाणों के बीच आपेक्षिक अंतर। इससे उत्पन्न तापमान में प्राप्त अंतर से विभाजित किया जाता है।
(ख) दिए गए ताप पर- माध्य गुणांक का सीमक मान।
(ग) तापमान में एक डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि होने से किसी पदार्थ के किसी गुण के परिमाण (जैसे उनका प्रतिरोध) में होने वाला परिवर्तन, जिसे किसी निश्चित मानक तापमान पर परिमाण के भिन्न रूप में दर्शाया जाता है।

Temperature co-efficient of a capacity
क्षमता का ताप-गुणांक
बैटरी द्वारा प्रति डिग्री सेल्सियस पर प्रदत्त क्षमता का एक विशेष तापमान पर क्षमता की तुलना में परिवर्तन।

Temperature co-efficient of electromotive force
विद्युत वाहक बल का ताप गुणांक
विद्युत वाहक बल में प्रति डिग्री सेल्सियस पर एक विशिष्ट तापमान पर एक सेल के विद्युत वाहक बल की तुलना में परिवर्तन।

Temperature rise
ताप वृद्धि
किसी मशीन अथवा उपकरण के किसी विशेष भाग के तापमान का आस पास के वायुमंडलीय तापमान की तुलना में अधिक होना।

Terminal connector
टर्मिनल संयोजक
बैटरी के टर्मिनलों को बाहरी परिपथ से जोड़ने वाला अवयव।

Terminal
टर्मिनल / अंतस्थ
(क) किसी परिपथ अथवा उपकरण का एक भाग, जो चालकों के अभिग्रहण के लिए होता है। जिसके कारण वह दूसरे परिपथ या उपकरण को विद्युत से जोड़ता है।
(ख) बाहरी चालकों को बैटरी से जोड़ने के लिए निर्धारित संबंधक सिरे।

Terrestrial magnetic field
भौमिक चुंबकीय क्षेत्र
भौमिक क्षेत्र में अवस्थित प्राकृतिक चुंबकीय क्षेत्र।

Terrestrial magnetic pole
भौमिक चुंबकीय ध्रुव
भू-तल पर अवस्थित वे बिंदु, जहाँ पर चुंबकीय नति 90º हो।


logo