logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Valency
संयोजकता
हाइड्रोजन अथवा अन्य तुल्य पदार्थ के परमाणुओं की संख्या, जिनके एक परमाणु या समूह के अनेक परमाणु रासायनिक संयोजन में बदल सकते हैं।

Value (of a quantity corresponding to rating)
मान (रेटिंग / निर्धार के अनुरूप परिमाण)
किसी परिमाण का संख्यात्मक मान, जो रेटिंग मे सम्मिलित नहीं होता बल्कि रेटिंग से संबंधित रहता है उदाहरणार्थ, जनित्र में करेंट का रेटित मान होता है परंतु मोटर में मान रेटिंग के अनुरूप होता है। तुल्यकालिक मशीनों में गति का रेटित मान होता है। परंतु प्रेरण मशीनों में मान रेटिंग के अनुरूप होता है।

Variable capacitor
परिवर्ती संधारित्र
एक विशेष प्रकार का संधारित्र, जिसकी धारिता परिवर्तित की जा सकती है। उदाहरण के लिए- दो प्लेट से निर्मित संधारित्र में एक प्लेट को दूसरी प्लेट पर घुमाने पर धारिता में परिवर्तन किया जा सकता है।

Vector field
सदिश क्षेत्र
ऐसा क्षेत्र, जिसके प्रत्येक बिंदु की दशा एक सदिश से दर्शायी जाती है।

Vector potential of solenoid vector
परिनालिकीय सदिश का सदिशा विभव
एक ऐसा सदिश, जिसका कर्ल दिए हुए परिनालिकीय सदिश के बराबर होता है।

Vector power
सदिश पावर / सदिश शक्ति
समिश्र पावर को दर्शाने वाला सदिश।

Vector quantity vector
सदिश राशि-सदिश
एक ऐसी राशि, जिसका दिशा के साथ-साथ संख्यात्मक मान भी हो।

Vector product (cross product)
सदिश गुणनफल
दो दिए हुवे सदिशों का सदिश लंब, जिसका मापांक उनके मापांकों और उनके बीच के कोण के ज्या (साइन) का गुणनफल इस प्रकार हो कि पहला सदिश दूसरे सदिश पर अध्यारोपण से पहले दक्षिणावर्त दिशा में 180º से कम कोण बनाए।

Velocity of energy transmission
ऊर्जा संचरण का वेग
प्रति इकाई क्षेत्रफल ऊर्जा-फ्लक्स और ऊर्जा-घनत्व का भागफल।

Velocity of wave
तरंग वेग
लघुकाल अंतराल में तरंग के संचरित होने की दूरी और काल अतंराल की अवधि का भागफल।


logo