logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Jar
जार
संधारित्र की इकाई, जिसका इस्तेमाल पहले ब्रिटिश नौ सेना में किया जाता था यह 1,000 E.S. इकाई के बराबर या 1/900 माइक्रोफैरेड के बराबर होती है।

Joule
जूल
ऊर्जा की एक व्यावहारिक इकाई। यह 10⁷ अर्ग के बराबर होती है।

Joule effect
जूल प्रभाव
जूल के नाम पर प्रतिपादित प्रभाव, जिसके अनुसार चालक के प्रतिरोध के कारण उसमें में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर चालक तप्त हो जाता है।

Joule's law
जूल नियम
विद्युतधारा वाहक-चालक के तापने में संबद्ध जूल द्वारा प्रितपादित सिद्धांत। जिसके से विद्युत धारा प्रवाहित होने पर चालक तप्त हो जाता है।


logo