logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

kerr effect
केर प्रभाव
कुछ पारदर्शी परावैद्युत माध्यमों में विद्युत क्षेत्र द्वारा दुहरा अपवर्तन उत्पन्न करने की परिघटना।

kil or Kilo
किल या किलो
एक हजार गुणा दर्शाने वाला (पूर्व निर्धारित)
उदाहरण- किलो ओम - एक हजार ओम
किलो वाट - एक हजार वाट प्रतीक - k

kirchhoff's law
किरखॉफ नियम
(क) प्रथम नियम- किसी भी विद्युत-जाल की प्रत्येक संधि से निकलने वाली सभी धाराओं का बीजीय योग शून्य होता है।
(ख) द्वितिय नियम- किसी भी संवृत परिपथ में विद्युत-वाहक-बल का बीजीय योग प्रतिरोध के विभवांतर का बीजीय योग के बराबर होता है।

kilo Calorie
किलो कैलोरी
ऊष्मा की एक इकाई, जो एक हजार कैलोरी के बराबर होती है।

kilo Volt ampere
किलो वोल्ट एम्पियर
एक इकाई, जो एक हजार वोल्ट एम्पियर के बराबर होती है।

kilo-watt
किलो वाट
विद्युत-शक्ति माप इकाई। यह एक हजार वाट के बराबर होती है। एक किलोवाट लगभग 1.34 ब्रिटिश अश्वशक्ति के बराबर होता है।

kilowatt hour
किलोवाट घंटा
एक हजार वाट घंटा विद्युत ऊर्जा की इकाई।


logo