logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Oersted
आर्स्टेड
चुंबकन या चुंबकीय बल की C.G.S. विद्युत चुंबकीय इकाई।

Ohm
ओम
प्रतिरोध की व्यावहारिक इकाई।

Ohm's law
ओम का नियम
दिष्टधारा के संदर्भ में यह नियम संवृत परिपथ में धारा एवं कुल वि. वा. बल की समानुपातिकता को व्यक्त करता है अथवा जो परिपथ अवयवों के सिरों के बीच में धारा तथा विभवांतर की समानुपातिकता को व्यक्त करता है।

On-load voltage
लोड पर वोल्टता
बैटरी से धारा के निकलते समय टर्मिनलों के बीच विभवांतर।

Open cell (Alkaline) vented cell (lead-acid)
खुला सेल (क्षरीय) - छिद्रित सेल (सीसा-अम्ल)
ऐसा द्वितियक सेल, जिसके स्थायी ढक्कन में गैस निकलने के लिए निर्गम प्लग सहित छिद्र होते हैं।

Open circuit voltage (off-load voltage)
खुला परिपथ वोल्टता (भार रहित वोल्टता)
ऐसा विभवांतर, जो खुले परिपथ में किसी संचायक के धनात्मक टर्मिनल या अंतक एवं ऋणात्मक टर्मिनल के बीच होता है।

Open stationery cell (lead-acid)
खुला अचल सेल (सीसा-अम्ल)
अचल द्वितीयक सेल, जिस पर स्थायी ढक्कन नहीं होता तथा गैस आसानी से निकल सकती है। बाह्य संपर्क एवं अम्ल की फुहार कम करने के लिए रक्षात्मक उपाय किए जा सकते हैं।

Operating condition
प्रचालन स्थिति
किसी निश्चित समय पर, संपूर्ण विद्युत एवं यांत्रिक परिमाण, जो मशीन, उपकरण अथवा प्रदाय-तंत्र के कार्य करने के लक्षण बताती है।

Original equipment battery
मूल उपस्कर बैटरी
उपस्कर के उपयोग के लिए प्रयुक्त बैटरी।

Oscillatory circuit
दोलक परिपथ
ऐसा परिपथ, जिसमें विद्युत दोलन मुक्त रूप से हो सके।


logo