logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Back electromotive force = back e.m.f.
विरोधी विद्युत वाहक बल
विद्युत वाहक बल, जो किसी परिपथ में बहने वाली धारा का विरोध करे।

Baffle
बाधिका
सामान्यतः विद्युतविरोधी पदार्थ का बना हुआ तथा पट्टिका पैक के ऊपर लगा हुआ अवरोध, जो गैस निकलने या विद्युत-अपघट्य की गति के कारण विद्युत अपघट्य का उछलना कम करता है और निर्गम छिद्र के अंदर जाने वाले पदार्थों से पट्टिका-पैक की रक्षा करता है।

Balanced Polyphase load
संतुलित बहुकला भार
सममित बहुकला प्रणाली (तंत्र) से इस प्रकार जुड़ा हुआ एक भार कि प्रत्येक फेज में बराबर धारा बराबर शक्ति गुणक पर लेता है।

Balance Polyphase system
संतुलित बहुकला पद्धति (मात्रा की)
परिपथों की एक पद्धति, जिसमें बराबर सदिश प्रतिबाधा हो। और इस प्रकार अभिकल्पित हो कि उनमें से बहने वाली n धाराएँ संतुलित बहुकला पद्धति बनाएँ। 3 - फेज पद्धति में n तीन के बराबर होता है।

Balance load
संतुलित लोड
अनेक तारों अथवा अनेक फेजों वाले तंत्र में चालकों अथवा चालकों के समूह के बीच बराबरी से वितरित लोड।

Bank
समूह
अनेक समान उपकरणों का समूह। इनको एक साथ कार्य करने के लिए एक साथ जोड़ा जाता है।

Bank of Capacitors
संधारित्रों का समूह
अनेक समान संधारित्रों का एक समूह, जो परस्पर विद्युत से जोड़े गए हों।

Barye
बैरी
दाब की C.G.S. Unit। यह एक डाइन प्रति वर्ग सेंटीमीटर के बराबर होती है। सन् 1900 में भौतिकी पर आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय कांग्रेस में इसे स्वीकृत की गई।

Battery
बैटरी
दो या अधिक संधारित्र, सेल या अन्य उपकरण, जिनके एक पथ में विद्युत-संबधन हो।

Battery base (stand or stillage)
बैटरी आधार (खड़ा या स्थिर)
अचल सेलों के लिए सामान्यतः विद्युतरोधी पदार्थ का बना एक आधार तल।


logo