logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Watt
वाट
विद्युत शक्ति के माप की व्यावहारिक इकाई। विद्युत ऊर्जा की वह मात्रा, जो एक एम्पियर अपरिवर्ती धारा द्वारा एक वोल्ट की वोल्टता पर प्रति सेकंड खर्च होती है। प्र. धा. के साथ एम्पियर का तात्क्षणिक मान एवं वोल्ट का तात्क्षणिक मान का गुणनफल विद्युत शक्ति का तात्क्षणिक मान वाट में होता है।

Watt-hour
वाट-घंटा
एक वाट की शक्ति द्वारा एक घंटे में उत्पन्न ऊर्जा, जो 3600 जूल्स के बराबर होती है।

Watt-hour efficiency (energy efficiency)
वाट-घंटा दक्षता (ऊर्जा दक्षता)
किसी सेल या बैटरी के विसर्जन के समय मुक्त ऊर्जा और विशिष्ट अवस्थाओं में आवेश की प्रारंभिक अवस्था को चालू करने के लिए आवश्यक ऊर्जा का प्रतिशत के रूप में अनुपात।

Wave form
तरंग आकृति
आलेख की आकृति, जो सावधिक परिवर्ती मात्रा के तात्क्षणिक मान को समय के संदर्भ में दर्शाता है। यदि आकृति ज्यावक्रीय न हो तो यह सामान्यतः विवृत मानी जाती है।

Wave length
तरंग दैर्ध्य
संचरण की दिशा में एक आवधिक तरंग के दो उत्तरोत्तर बिंदुओं के बीच की दूरी, जिसमें दोलन का समान फेज होता है।

Wave train
तरंग-श्रृंखला
उत्तरोत्तर तरंगों का समूह।

Weber
वेबर
चुंबकीय फ्लक्स, जो एक कुंडल से बने परिपथ से जुड़ने पर उसमें यदि यह समान रूप से घटकर एक सेकंड में शून्य हो जाए, तो एक वोल्ट का वि. वा. बल उत्पन्न होता है।

Winding
कुंडली, कुंडलन
एक सामान्य शब्द, जो विद्युतरोधी चालकों के समुच्चय के लिए प्रयुक्त होता है, जो मशीन, परिणामित्र या उपकरण के हिस्से होते हैं और जिनका उद्देश्य या तो चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करना या उस पर क्रिया करना होता है।

Wire gauge
तार प्रमापी / तार गेज
(क) तारों तथा चादरों के व्यास की मोटाई को अंकों से दर्शाने की एक पद्धति।
(ख) तार या चादर की गेज संख्या निर्धारण करने का एक उपकरण।

Work
कार्य
ऐसा भौतिक उत्पाद, जो बल के अनुप्रयोग बिंदु द्वारा ली गई दिशा के साथ-साथ बल की अविकल रेखा द्वारा मापा जाता है।


logo