logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Electric field strength = Electric field intensity
विद्युत-क्षेत्र सामर्थ्य/विद्युत क्षेत्र तीव्रता
इसका मान विद्युत की मात्रा पर लगे बल को उसी मात्रा से विभजित करने के बराबर होता है और जिसकी दिशा बल की दिशा के समान होती है।

Electric flux
विद्युत फ्लक्स
परावैद्युत में किसी निश्चित क्षेत्र पर विस्थापित विद्युत की मात्रा। आवेश के चारों ओर की पृष्ठ पर विस्थापित कुल फ्लक्स आवेश के बराबर होता है।

Electric flux density
विद्युत फ्लक्स घनत्व
विद्युत-फ्लक्स प्रति यूनिट क्षेत्र होता है और यह फ्लक्स के अभिलंब में होता है।

Electric force
विद्युत बल
ऐसा विद्युत बल, जो अतिसूक्ष्म आवेशित पिंड द्वारा प्रति यूनिट आवेश यांत्रिक बल के रूप में महसूस होता है। इस बल को परिमाण एवं दिशा में मापते हैं।

Electricity
विद्युत
वह भौतिक कारक, जो ऊर्जा के संरक्षण-नियम के अधीन पदार्थ के परमाणु संघटन में मुख्य कार्य करता है। इसके दो रूप हैं एक धनात्मक और दूसरा ऋणात्मक।

Electrification
विद्युततीकरण
किसी माध्यम में विद्युत-आवेश का वर्धन।

Electric strength
विद्युत सामर्थ्य
(क) विद्युतरोधी पदार्थ का वह गुण, जिसके कारण पदार्थ विद्युत प्रतिबल को सहन करने में सक्षम होता है। सामान्यतया इसे विशेष परिस्थितियों में किलो-वाट प्रति मिलीमीटर से दर्शाते हैं।
(ख) विदारी विसर्जन का प्रतिरोध करने वाला परावैद्युत का एक गुण। यह परावैद्युत को भंग करने वाली विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के रूप में मापा जाता है।

Electric Stress
विद्युत प्रतिबल
विद्युतरोधी पदार्थ में विद्युत बल लगाने पर प्रतिबल का उत्पन्न होना। व्यावहारिक रूप में यह विद्युत बल का पर्याय होता है।

Electro-capillarity
विद्युत केशिकता
विद्युत केशिका क्रिया से संबद्ध विज्ञान की एक शाखा।

Electro Capillarity phenomena
विद्युत-केशिकता क्रिया
परस्पर स्थापित विभवांतर वाले दो द्रवों की सीमा पर पृष्ठीय तनाव में अंतर पर निर्भर होने वाली संक्रिया।


logo