logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Edge Insulator
कोर विद्युतरोधक
ऐसे अवयव, जो पट्टिका कोर और पात्र की पार्श्व दीवार के बीच विद्युतरोधन करते हैं।

Effective reactance
प्रभावी प्रतिघात
धारा की समकोणिक स्थिति में वोल्टता को धारा से विभाजित करने पर।

Effective resistance
प्रभावी प्रतिरोध
किसी धारा के आर.एम.एस. मान के वर्ग का क्षय-शक्ति के साथ अनुपात। ज्यावक्रीय धारा के लिए यह धारा के फेज में वोल्टता को धारा से विभाजित करने के बराबर होता है। प्रतीक- R व्यावहारिक मात्रक Ω

Efficiency
दक्षता
ऊर्जा के रूप को बदलने वाली किसी भी संयंत्र की आवेश ऊर्जा एवं निर्गत ऊर्जा के बीच अनुपात। इसे सामान्यतया प्रतिशत के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है। चिह्न = ŋ

Electric Charge
विद्युत-आवेश
विद्युत मात्रा का पर्याय।

Electrical Circuit
विद्युत परिपथ
पिंडों या माध्यमों का विन्यास, जिसमें धारा प्रवाहित हो सके।

Electrical Conductivity
विद्युत चालकता
विद्युत चालकों का वह गुण धर्म जिसके कारण उनमत विद्युत-धारा प्रवाहित होती है।

Electrical Current
विद्युत-धारा
किसी माध्यम या परिपथ के साथ विद्युत का संचलन। धारा की ऋणात्मक विद्युत गति के विपरीत होती है।

Electrical-magnetic doublet = Electric Magnetic dipole
विद्युत चुंबकीय द्विक/विद्युत चुंबकीय द्विध्रुव
विपरीत चिह्न वाली दो विद्युत चुंबकीय समान राशियों का विन्यास, जो दो अत्यधिक समीपस्थ बिंदुओं पर संकेद्रित हो।

Electric field
विद्युत क्षेत्र
आवेशित पिंड अथवा परिवर्ती चुंबकीय क्षेत्र के आसपास का स्थान, जहाँ विद्युत-आवेश में सर्वत्र यांत्रिक बल विद्यमान होता है।


logo