logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Discharge tube
विसर्जन नलिका
विद्युतरोधी पदार्थ से बनी एक नलिका, जिसमें इलेक्ट्रोड लगे होते हैं और जो पर्याप्त रूप से निम्न गैस दाब पर गैस के निष्कासित होने पर विसर्जन का मार्ग प्रशस्त करती है यदि इलैक्ट्रोड पर पर्याप्त उच्च वोल्टता लगाई जाए।

Discharge tube rectifier
विसर्जन नलिका दिष्कारी
दिष्टकारी, जिसमें विसर्जन नलिका लगी होती है तथा जिसमें इलेक्ट्रोडों का विन्यास इस प्रकार किया गया हो कि धारा का प्रवाह केवल एक ही दिशा में हो सके।

Dispersion Medium
परिक्षेपण माध्यम
ऐसा माध्यम, जिसमे कला वेग आवृत्ति का एक फलन हो।

Displacement
विस्थापन
ऐसा सदिश, जिसकी दिशा समदैशिक माध्यम में एक समान होती है और जो विद्युत क्षेत्र की तरह काम करता है तथा जिसका परिमाण परावैद्युतांक और क्षेत्र के गुणनफल के बराबर होता है।

Disruptive discharge
विदारी विसर्जन
विद्युत प्रतिबल के कारण विद्युतरोधी पदार्थ का भंग हो जाना और धारा का क्षरण होना।

Disruptive voltage
विदारी वोल्टता
दो चालकों के बीच विदारी-विसर्जन उत्पन्न करने के लिए आवश्यक वोल्टता।

Distortion
विकृति
संचरण के समय किसी तरंग या आवर्ती घटना का विरूपण।

Divergence
अपसरण
ऐसी सदिश राशि बंद पृष्ठ से निकलने वाली फलक्स की सीमा और पृष्ठ द्वारा अंतर्विष्ट आयतन के भागफल के बराबर होती है। जब इसकी विमा अनिश्चित रूप से लघु हो।

Dry Charged battery
शुष्क आवेशित बैटरी
विद्युत अपघट्य रहित ऐसी द्वितीयक बैटरी, जिसकी प्लेटें शुष्क एवं आवेशित हों।

Duty (of a machine or apparatus)
कार्य (मशीन अथवा उपकरण का )
मशीन अथवा उपकरण की प्रचालन स्थितियों का विवरण, जिसमें मशीन अथवा उपकरण के चलने की अवधि अथवा उमका क्रम दिया जाता है।


logo