logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Differentially wound
विभेदी कुंडलित
किसी उपकरण के लिए प्रयुक्त शब्द, जिसमें दिष्ट-धारा द्वारा उत्तेजित दो कुंडलियाँ होती हैं और इस प्रकार से व्यवस्थित होती हैं कि उनका चुंबकीय प्रभाव एक दूसरे के विपरीत होता है।

Differential permeability
विभेदीय चुंबकशीलता
चुंबक क्षेत्र के संदर्भ में चुंबकीय प्रेरण की दर।

Differential winding
अवकलीय कुंडली/विभेदी कुंडली
कुंडलियों की इस अवस्था में दो कुंडलियाँ होती हैं, जिनमें दो विभिन्न धाराएँ बहती हैं और जिनका विद्युत चुंबकीय प्रभाव विपरीत दिशाओं में होता है, जैसे विभेदी गैल्वेनोमीटर।

Direct Current
दिष्ट धारा
वह विद्युत धारा, जो केवल एक ही दिशा में प्रवाहित होती है। यह लगभग स्पंदन-मुक्त होती है।

Direct Current generator
दिष्ट धारा जनित्र
दिष्ट धारा के उत्पादन एवं प्रदान हेतु जनित्र।

Discharge
विसर्जन
ऐसी एक क्रिया विशेष, जिसमें बैटरी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में रूपांतरित करके किसी बाहरी परिपथ को धारा प्रदान करती है।

Discharge, to
विसर्जित करना
आवेशित चालक या उपकरण से आवेश का कुछ अंश या पूर्ण अंश वापस करना।

Discharged drained Battery
विसर्जित निकास बैटरी
विसर्जित अवस्था में रखी ऐसी बैटरी, जिसका विद्युत अपघट्य निकाल दिया गया हो।

Discharge of a Capacitor
संधारित्र का विसर्जन
वह संक्रिया, जिसके द्वारा दो प्लेटों पर विपरीत आवेश आंशिक अथवा पूर्णरूप से प्रभाव हीन हो जाता है।

Discharge rate
विसर्जन दर
एम्पियर में व्यक्त विद्युत धारा, जिस पर बैटरी विसर्जित होती है।


logo