logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Density of volume charge
आयतन आवेश का घनत्व
किसी बिंदु पर अवग्राहित आवेश को उस आयतन से विभाजित करने पर प्राप्त किए गए भागफन का सीमांत मान।

Derived Units
व्युत्पन्न मात्रक
मूल मात्रकों से व्युत्पन्न मात्रक।

Deuteron
द्विताणु/ड्यूटरॉन
ड्यूटेरियम अथवा भारी हाइड्रोजन का नाभिक, जो प्रोटॉन और न्यूट्रान के संयोजन से बना हो।

Diamagnetic
प्रतिचुंबकीय
पदार्थ, जिसकी विशिष्ट चुंबकशीलता स्थिर हो तथा निर्वात की तुलना में कम हो।

Diamagnetic substance
प्रतिचुंबकीय पदार्थ
एक पदार्थ विशेष, जो बाह्य चुंबकीय क्षेत्र द्वारा हमेशा दुर्बल रूप से चुंबकित होता है और चुंबक प्रक्रिया के फलस्वरूप, जिसका क्षेत्र-जन्य प्रेरण कम हो जाता है।

Diametral voltage of a polyphase system
बहुकला प्रणाली की व्यासीय वोल्टता
इस प्रणाली में समान कलाओं की समसंख्या होती है तथा लाइनों के बीच वोल्टता वृहत रहती है।

Dielectric Hysteresis
परावैद्युत हिस्टेरीसिस
एक घटना, जिसके कारण परावैद्युत में विद्युत-फलक्स केवल विद्यमान विद्युत बल के मान पर ही निर्भर नहीं करता बल्कि पूर्व विद्युत परिस्थिति पर भी निर्भर करता है। इसके कारण ऊर्जा का ह्रास होता है, जिसे 'परावैद्युत हिस्टेरीसिस हानि' कहते हैं। पदार्थ पर प्रत्यावर्ती विद्युत बल लगाया जाता है।

Dielectric loss
परावैद्युत हानि
विद्युतरोधी पदार्थ पर प्रत्यावर्ती विद्युत प्रतिबल लगाने से उसमें होने वाला ऊर्जा का क्षय।

Dielectric Polarisation
परावैद्युत ध्रुवण
विद्युत बल के प्रभाव के अंतर्गत विद्युतरोधी पदार्थ की भौतिक अवस्था में इस प्रकार का परिवर्तन, जिससे प्रत्येक लघु अवयव एक द्वि-ध्रुव या द्विक् बन जाता है।

Dielectric viscosity
परावैद्युत श्यानता
वह संक्रिया, जिसके द्वारा परावैद्युत के ध्रुवीकरण में परिवर्तन उन्हें संभव करने वाले क्षेत्र से मंद हो जाते हैं। यह मंदता परिवर्तनों की गति पर निर्भर करती है।


logo