logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Damping Co-efficient
अवमंदन गुणांक
एक ही चिह्न के दो क्रमिक उच्चिष्ठों के बीच के समय अंतराल को लघुगणकीय हासिता से भाग करने पर प्राप्त गुणांक।

Dash pot
अवमंदक पात्र
वायु या द्रव के अपघर्षक द्वारा किसी उपकरण के चल-अवयव की आकस्मिक या दोलली गति रोकने के लिए एक युक्ति/साधन।

Dead
निर्जीव
इस शब्द का प्रयोग चालक या परिपथ के लिए तब होता है जब वह विद्युन्मय नहीं होता।

Dead earth
पूर्ण भू-संर्पकन
अपेक्षतया निम्न प्रतिरोध के पथ से चालक एवं भू के बीच अनायास या सप्रयास संबंधन।

Degree of Unbalance in a three-phase system-Dissymmetry (Asymmetry)
त्रि-फेज तंत्र में असुंतलन की मात्रा-विसममिति (असममिति)
ऋणात्मक अनुक्रम (विसममित) अथवा शून्य अनुक्रम निर्देशांक और धनात्मक अनुक्रम निर्देशांक के मध्य व. मा. मू. मानों का अनुपात।

Delta Connection
त्रिकोण संबंधन/डेल्टा संबंधन
त्रिफेज प्र. धा. कार्यों में संबंधन का एक तरीका, जिसमें तीन चालक या कुंडलियाँ इस प्रकार जुड़ी हों कि वे आरेखी रूप में एक त्रिकोण को दर्शाती हों। यह एक विशेष प्रकार का त्रिकोण संबंधन है। इस प्रकार षट्-फेज प्र. धा. संबंधित कार्यों में यदि कुंडलन इस तरह से जुड़ी हो कि वे आरेखी रूप में दो त्रिकोण को दर्शाती हो, तो संबंधन का तरीक द्वि-त्रिकोण संबंधन कहलाता है।

Demagnetisation
विचुंबन
चुंबकित लोह-चुंबकीय वस्तु का उसकी उदासीन परिस्थिति में पुनः परिणित करने की प्रक्रिया।

Density
घनत्व
एकांक आयतन का द्रव्यमान।

Density of a surface charge
पृष्ठ आवेश का घनत्व
किसी पिंड के पृष्ठ पर वितरित आवेश को पृष्ठ के अनुरूप भाग के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर उपलब्ध भागफल का सीमांत मान।

Density of the total electromagnetic energy
संपूर्ण विद्युत चुंबकीय ऊर्जा का घनत्व
विद्युत-चुंबकीय ऊर्जा को आयतन से भाग करने पर प्राप्त राशि।


logo