logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Cycle
आवर्तन/चक्र
किसी काल-अवधि में आवर्ती परिवर्ती राशि के मान में होने वाले परिवर्तनों की संपूर्ण श्रेणी। उदाहरण के लिए प्रत्यावर्ती धारा प्रत्येक काल में एक बार अपने चक्र के मान से गुजरती है।

Cycle per second-Hertz
चक्र/साइकिल प्रति सेकंड हर्टज
समय की इकाई के रूप में सेकंड पर आधारित आवृति की इकाई।

Cyclic admittance (of a symmetrical polyphase winding)
चक्रीय प्रवेश्यता (सममित बहुफेजी कुंडली का)
चक्रीय प्रतिबाधा का अन्योन्य।

Cyclic impedance (of a symmetrical polyphase winding)
चक्रीय प्रतिबाधा (समित बहुफेजी कुंडली का)
टर्मिनल में प्रवाहित विद्युत धारा/करेंट से विभाजित करने पर फेज टर्मिनलों पर विभवान्तर। कुंडलन के विभिन्न फेजों में प्रवाहित करेंट का संतुलित बहुफेजी तंत्र।

Cyclic reactance (of a symmetrical polyphase winding)
चक्रीय प्रतिघात (सममित बहुफेजी कुंडली का)
चक्रीय प्रतिबाधा के अनुरूप प्रतिघात।

Cyclotron
साइक्लोट्रॉन
आवेशित कणों को त्वरित करने की एक विधि। इसमें कण चुंबकीय क्षेत्र सर्पिल बनाते हैं जबकि उन पर हमेशा सर्पिल के प्रत्येक अर्धवृत्त के प्रारंभ तथा अंत में प्रत्यावर्ती वोल्टता लगाई जाती है।

Damped
अवमंदित
किसी - प्रणाली में प्रयुक्त शब्द। इसमें दोलन की क्षमता और घर्षण द्वारा ऊर्जा का व्यय होता है या किसी ऐसे कारण से दोलन का आयाम धीरे-धीरे कम होता रहता है। अवमंदन का प्रयोग ऊर्जा की क्षति तथा आयाम के क्रमिक कमी दोनों के कारण दर्शाने के लिए किया जाता है। दोलन को रोकने के लिए आवश्यक अवमंदन का न्यूनतम मान को क्रांतिक अवमंदन कहते हैं।

Damped Sinusoidal quantity
अवमंदित ज्यावक्रीय राशि
वह राशि, जो एक ज्यावक्रीय फलन एवं स्वतंत्र परिवर्ती के साथ-साथ ह्रासमान निरपेक्ष मान के फलन के गुणनफल के अनुसार बदलती है।

Damper
अवमंदक
एक प्रकार की युक्ति, जो किसी वस्तु के संचलन में उनकी संचलन गति के अनुसार प्रतिरोध प्रदान करती है।

Damping
अवमंदन
समय के साथ-साथ किसी घटना के अभिलक्षण युक्त कुछ राशियों का प्रगामी ह्रास।


logo