logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Coulomb
कूलाम
व्यावहारिक पद्धति में विद्युत की इकाई। एक सेकिंड में प्रवाहित धारा की मात्रा, जब माध्य धारा एक एम्पियर है।
एक कूलॉम 0.1 E.M. Unit = 3 X 10⁹ E.S. इकाई

Coulomb's law
कूलाम नियम
स्थिर विद्युत आकर्षण एवं प्रतिकर्षण के विषय में कूलॉम द्वारा प्रतिपादित एक सिद्धांत। दो आवेशित पिंडों के बीच में आकर्षण या प्रतिकर्षण उनके आवेशों के परिणाम के समानुपाती होता है तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपात में होता है।

Counter Cell, Counter e.mf. Cell
विरोधी सेल, विरोधी वि. वा. बल सेल
एक प्रकार की ऐसी सेल, जिसकी क्षमता लगभग शून्य हो और जो वोल्टता को नियमित करने के उद्देश्य से बैटरी का प्रतिरोध करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Coup de fonet
कूप डे फॉनेट
अल्पकालिक प्रभाव, जो किसी बैटरी के विसर्जन के समय वोल्टता के मान में अस्थिरता उत्पन्न कर देता है।

Critical damping
क्रान्तिक अवमंदन
वह अवमंदन, जो एक दोलनी एवं एक अनावर्ती अवस्था के बीच सीमकारी अवस्था के समरूप हो।

Critical temperature
क्रांतिक तापमान
विद्युत् अपघट्य का वह तापमान, जिस पर अभिलक्षण में आकस्मिक परिवर्तन होता है।

Curie point
क्यूरी बिंदु
वह तापमान, जिस पर चुंबकीय वस्तु अनुचुंबकीय हो जाती है।

Curl field
कर्ल क्षेत्र
वह सदिश क्षेत्र, जिसमें प्रत्येक जगह कर्ल शुन्य नहीं हो।

Current
धारा
किसी परिपथ में आवेश के प्रवाह को धारा कहते हैं।

Current Density
धारा घनत्व
(क) किसी एक बिंदु पर कुछ क्षेत्र में धारा के अभिलंब दिशा में कुल धारा और क्षेत्र का अनुपात।
(ख) किसी चालक पर बहने वाली धारा एवं चालक के अनुप्रस्थ परिच्छेद मे बहने वाली धारा का अनुपात। इसे सामान्यतया एम्पियर प्रतिवर्ग इंच या वर्ग सेंटीमीटर में दर्शाते हैं।


logo