logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Conservative flux
संरक्षी फ्लक्स
सदिश का फ्लक्स उस समय संरक्षी कहलाता है जब इसके एक ही कटूर के लिए सभी अभिविन्यास पृष्ठों का मान समान होता है।

Constant Current Charge
एकसमान धारा आवेश
वह आवेश, जिसके दौरान करेंट एक समान मान पर रहता है।

Constant Voltage charge
एक समान वोल्टता आवेश
वह आवेश/चार्ज, जिसके दौरान वोल्टता बैटरी टर्मिनलों पर एक समान मान पर रहती है।

Contact electromotive force
संपर्क विद्युत् वाहक बल
विभिन्न भौतिक अवस्थाओं में स्थित या विभिन्न रासायनिक संघटनों से निर्मित हो। वस्तुओं के बीच संपर्कन के कारण उत्पन्न विद्युतवाहक बल।

Contact resistance
संपर्क प्रतिरोध
दो चालकों के मध्य संपर्क पृष्ठ पर अथवा बसबार के दो परिच्छेदों के बीच प्रतिरोध। जैसे बरूश एवं कंयुटेटर/दिक्परिवर्तक।

Container (box)
पात्र (पेटी)
संचायक सेल के पट्टिका पैक और विद्युत्-अपघट्य के लिए ऐसे पदार्थ का बना पात्र जिस पर विद्युत अपघट्य का प्रभाव नहीं होता।

Continuous duty
सतत कार्य / सतत ड्यूटी
स्थिर रेटिंग पर कार्य।

Core
क्रोड
विद्युत चुंबकीय परिपथ/चुंबकीय परिपथ का वह हिस्सा जो कुंडली के अंदर होता है।

Corona
कोरोना/किरिट
चालक के चारों ओर से उस समय होने वाला विद्युत-विसर्जन जब चालक के पृष्ठ पर विभव प्रवणता एक निश्चत मान से अधिक बढ़ जाती है।

Corona effect
कोरोना प्रभाव
एक विशेष प्रकार की दीप्ति-विसर्जन, जो विद्युत चालकों एवं उपकरणों में तब उत्पन्न होता है जब उनके आसपास उच्च वोल्टता प्रवणता का क्षेत्र बन जाता है।


logo