logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Complex Admittance
सम्मिश्र प्रवेश्यता
ऐसी सम्मिश्र राशि, जिसकी प्रवेश्यता का अदिश मान इसका गुणांक होता है तथा वोल्टता एवं धारा के बीच कला-विस्थापन इसका कोणांक होता है, जिस समय धारा, वोल्टता के आगे होती है, उस समय कोणांक धनात्मक होता है।

Complex Impedance
सम्मिश्र प्रतिबाधा
एक सम्मिश्र राशि, जिसकी प्रतिबाधा का अदिश मान उसका गुणांक होता है और वोल्टता एवं धारा के बीच कला-विस्थापन उसका कोणांक होता है। जब वोल्टता धारा से आगे होती है तब कोणांक धनात्मक होता है।

Complex power
सम्मिश्र पावर
एक अभिव्यक्ति, जिसमें पावर वास्तविक अंग होता है तथा विपरीत चिह्न के साथ प्रतिघाती पावर काल्पनिक अंश होता है।

Contact resistance
संस्पर्श प्रतिरोध
दो संस्पर्शी पृष्ठों के बीच विभवांतर, जो किसी स्थानिक वि.वा. बल की अनुपस्थिति में उनके बीच बहने वाली धारा में विभाजित हो।

Component of a symmetrical system
सममित तंत्र का घटक
सममित बहुफेजी तंत्र बनाने वाला कोई एक परिमाण।

Conductance
चालकता
दि. धा. के साथ प्रतिरोध का अन्योन्य। प्र. धा. के साथ धारा का अवयव, जो वि. वा. बल के कला में हो, को वि. वा. बल से भाग देने पर प्रतिरोध को प्रतिबाधा के वर्ग से भाग देने पर
प्रतिक - v -
व्यावहारिक मात्रक = Semons = सेमन

Conduction Current
चालन धारा
चालक माध्यम में आयनों या इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह द्वारा उत्पन्न धारा।

Conductivity
चालकता
आयतन-प्रतिरोधकता का विलोम।

Conductor
चालक
वह पदार्थ या पिंड, जो विद्युत् धारा को अविरत प्रवाहित करे।

Consequent pole
अनुवर्ती ध्रुव
(क) स्थायी चुंबक के संदर्भ में एक ऐसा ध्रुव, जो चुंबक के एक भाग पर होता है, लेकिन मुक्त सिरे से दूर होता है।
(ख) विद्युत चुंबकीय परिपथ के संदर्भ में एक ऐसा चुंबकीय ध्रुव, जो चुंबकीय परिपथ में दो चुंबक कुंडलियों के बीच ऐसे बिंदु पर होता है जब कुंडलियों के चुंबकत्व वाहक बल एक दूसरे के विरोधी हों।


logo