logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Circuit Element
परिपथ अवयव
परिपथ का एक हिस्सा, जिसके अंत में चालक (टर्मिनल) लगे हों एवं जिसके विभव और धारा एक निश्चित संबंध में हों।

Circular mil
वर्तुल मिल
यह क्षेत्रफल की इकाई है। एक वर्तुल क्षेत्रफल के बराबर, जिसका व्यास एक इंच के एक हजारवाँ हिस्सा हो।

Circulation (of a vector)
परिसंचरण (सदिश का)
संवृत वृत के चारों ओर सदिश का रेखा अविकल।

close, to
संवृत करना
परिपथ को संवृत करना। चालकों को इस प्रकार जोड़ना कि एक संवृत परिपथ बन जाए।

Co-efficient of Inductive Coupling
प्रेरणिक युग्मक का गुणांक
दो स्व-प्रेरणिकों के ज्यामितीय माध्यमान का अन्योन्य प्रेरणिकों से अनुपात।

Coercivity
निग्राहिता
निग्रह बल का मान, जब पदार्थ के लिए प्रारंभिक चुंबकन का संतृप्त मान हो।

Coercive force
निग्रह बल
चुंबकीय बल, जो पहले चुंबकित की गई किसी लोह चुंबकीय वस्तु के फ्लक्स घनत्व को शून्य करने के लिए आवश्यक होता है।

Coil
कुंडली
एक या अधिक चालकों के संकलनों का संहत विन्यास।

Commissioning
चालू करना
बैटरी को चालू करने से पहिले तैयार करना।

Commutate, to
दिक्परिवर्तन करना
किसी दिक्परिवर्तक-युक्ति के द्वारा उत्पन्न प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में और दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा में रूपातंरित करना। दिक्परिवर्तक मशीन को कभी-कभी दिक्परिवर्तित्र भी कहते हैं।


logo