logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Charge, to
आवेशित करना
1. चालक या उपकरण का विद्युत की मात्रा प्राप्त करना। इसका कुछ अंश या पूर्ण विसर्जित होने पर विद्युत की मात्रा को वापिस कर देता है।
2. ऐसी क्रिया, जिसमें बैटरी बाह्य परिपथ से दिष्ट धारा ग्रहण करके बैटरी के अंदर विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में रूपांतरित कर देती है।

Charge Acceptance
आवेश स्वीकृति
विशेष परिस्थितियों में बैटरी का आवेश स्वीकृत करने की योग्यता।

Charged drained Battery (conserved Charged Battery)
आवेशित निकास बैटरी (संरक्षित आवेशित बैटरी)
लघु विद्युत-अपघट्य वाली द्वितीयक बैटरी, जिसमें विद्युत अपघट्य का अधिकांश प्लेटों और पृथककारकों में अवशोषित होता है तथा प्लेटें आवेशित होती हैं।

Charged factor
आवेश गुणक
बैटरी को पुनः आवेशित करने के लिए अपेक्षित विद्युत् की मात्रा जानने हेतु विसर्जन की अवधि में निर्गत विद्युत की मात्रा का जिस गुणक से गुणित किया जाए।

Charge of a capacitor
संधारित्र का आवेश
1. किसी एक प्लेट द्वारा वहन की जाने वाली विद्युत मात्रा।
2. क्रिया अथवा संक्रिया, जिसके द्वारा विषम चिह्न की विद्युत बराबर मात्रा में दो प्लेटों पर एकत्रित हो जाती है।

Charge of Electricity
विद्युत का आवेश
वस्तु पर या अवकाश में धनात्मक अथवा ऋणात्मक विद्युत की अधिकता। यदि धनात्मक अधिक हो तो वस्तु को धनात्मक आवेशमय और ऋणात्मक हो तो वस्तु को ऋणात्मक आवेशमय कहा जाएगा।

Charge rate
आवेश दर
एम्पियर में व्यक्त धारा, जिस पर बैटरी को आवेशित करना होता है।

Chemical equivalent
रासायनिक तुल्य
संयोजकता द्वारा विभाजित परमाणु द्रव्यमान।

Charge on a electrical body
विद्युत पिंड पर आवेश
एक चिह्न की विद्युत की मात्रा दूसरे चिह्न की विद्युत मात्रा से अधिक

Circuit
परिपथ
विद्युत धारा के वहन के लिए अनेक चालक अपेक्षित अभिन्यास में जुड़े होते है। जब वे संवृत पथ बनाकर उसमें धारा का परिसंचरण करते हैं तो उसे संवृत परिपथ कहते हैं। यदि चालकों का अभिन्यास संवृत न हो तो उसे खुला या विवृत परिपथ कहते हैं।


logo