logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerobatic battery
विमान-कला बैटरी
हवाई करतब वाले विमानों में प्रयुक्त होने वाली बैटरी।

Aircraft Battery
विमान बैटरी
विमानों में प्रयुक्त होने वाली बैटरी।

Air Gap
वायु अंतराल
चुबंकीय परिपथ और लोह-चुंबकीय के मध्य लघु-अंतराल।

Alive or live
विद्युन्मय
इस शब्द का प्रयोग चालक या परिपथ के लिए उस समय किया जाता है जब चालक एवं भू के मध्य विभवान्तर विद्यमान हो।

Alkaline battery (secondary)
क्षारीय बैटरी (द्वितीयक)
एक प्रकार की द्वितीयक बैटरी, जिसमें अपघट्य घोल होता है।

Alternating Current (A.C.)
प्रत्यावर्ती धारा (प्र. धा. )
वह विद्युतधारा, जो परिपथ में अपनी आवर्ती दिशा एकांतर रूप में बदलती रहती है।

Alternating Current Generator
प्रत्यावर्ती धारा जनित्र
प्रत्यावर्ती धारा एवं वोल्टता उत्पन्न करने वाला यंत्र।

Alternating quantity
प्रत्यावर्ती राशि
वह आवृत्ति राशि, जिसका माध्यमान आवृत्ति काल में शून्य हो।

Ambient temperature
परिवेश तापमान
सेल अथवा किसी बैटरी के निकटतम परिवेश में विद्यमान तापमान।

Ampere
एम्पियर
(i) विद्युत धारा की व्यावहारिक मात्रक।
एक एम्पियर = 0.1 E.M. unit/मात्रक
#ERROR!
(ii) निर्वात में एक मीटर दूरी पर रखे हुए अनंत लंबाई वाले दो समांतर सीधे चालकों में बहने वाली समान धारा, जो इन चालको के बीच 2 x 10⁻⁷ न्युटन प्रति मीटर बल उत्पन्न करती है।


logo