logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aperiodic
अनावर्ती
किसी प्रणाली में दोलन को रोकने के लिए पर्याप्त अवमंदन, ताकि वह प्रणाली संतुलन की स्थिति तक सतत गति से चलती रहे।

Aperiodic Circuit
अनावर्ती परिपथ
एक प्रकार का ऐसा परिपथ, जिसमें मुक्त दोलन उत्पन्न करना संभव नहीं।

Aperiodic Phenomenon
अनावर्ती घटना
बिना दोलनों के स्थायी स्थिति तक पहुँचने वाली घटना।

Apparent internal Resistance
आभासी आंतरिक प्रतिरोध
बैटरी टर्मिनलों पर वोल्टता के अंतर का और संगत धारा के अंतर का भागफल।

Apparent Power
आभासी शक्ति/आभारी पॉवर
वर्ग माध्य मूल (RMS) करेंट और वोल्टता अथवा वर्ग माध्यम मूल विद्युत वाहक बल का गुणनफल।

Arc
आर्क
दीप्त गैसीय विद्युत विसर्जन। यह उच्च धारा घनत्व एवं निम्न वोल्टता-प्रवणता को दर्शाता है। उच्च आयनन की स्थिति के साथ इलेक्ट्रोड का वाष्पीकरण।

Arc Rectifier
आर्क दिष्टकारी
ऐसा दिष्टकारी, जिसके दो इलेक्ट्रोडों में आर्क होता है तथा कैथोड की दिष्टकारी धारा के सक्रंमण द्वारा तापदीप्ति पर रखा जाता है। यह अपनी क्रिया के लिए कैथोड से होने वाले ताप-आयनिक विसर्जन पर निर्भर करता है तथा धारा के एक ही दिशा में संक्रमण की संभावना होती है।

Armature
आर्मेचर
(क) स्थाई चुंबक अथवा लोह-चुंबकीय पदार्थ का एक खंड, जो चुंबकीय परिपथ को पूरा करने के लिए स्थायी चुंबक के अंत में रखा होता है।
(ख) विद्युत चुंबक अथवा लोह-चुंबकीय पदार्थ से बना पिंड, जिसे इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि वह लोह चुंबक की चुंबकीय क्रिया से विस्थापित हो सके।

Armature of an electromagnet
विद्युत् चुंबक का आर्मेचर
चुंबकीय पदार्थ से निर्मित खंड विशेष, जो इस प्रकार स्थापित रहता है कि वह विद्युत-चुंबक की चुंबकीय क्रिया द्वारा संचलित हो सके।

Armature of a permanent magnet keeper
स्थायी चुंबक का आर्मेचर-कीपर
एक प्रकार का लोह खंड, जो प्रतिष्टंभ को काम करने और चुंबकन की रक्षा के लिए स्थायी चुंबक के सिरों पर स्थापित किया जाता है।


logo