logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Electrical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Astatic
अस्थैतिक
चुंबकों अथवा कुंडलियों के तंत्र में प्रयुक्त शब्द, जब उसके हिस्से की ध्रुवता इस प्रकार व्यवस्थित की जाती है कि समान बाहरी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उस तंत्र पर कोई भी दिशात्मक प्रभाव न पड़ सके।

Asymmetrical conductivity
असममित चालकता
विद्युतधारा को प्रवाहित करने वाले कुछ पदार्थों का ऐसा गुणधर्म, जो अन्य दिशा की अपेक्षा एक ही दिशा में धारा प्रवाहित करता है।

Atom
परमाणु
उदासीन विद्युत अवस्था में पड़े अवयव का सबसे छोटा हिस्सा, जो रासायनिक समायोजनों सें भाग ले सकता है।

Atomic mass Atomic weight
परमाणु द्रव्यमान - परमाणु भार
एक परमाणु का वह द्रव्यमान, जो आक्सीजन के एक परमाणु के 1/16 वे भाग से विभाजित किया गया हो।

Atomic Nucleus
परमाणु-नाभिक
परमाणु का वह केंद्रीय अंश, जिसमें धनात्मक आवेश होता है और जिसमें परमाणु का लगभग सभी द्रव्यमान रहता है।

Atomic Number
परमाणु क्रमांक/परमाणु संख्या
परमाणु नाभिक में प्रारंभिक धनात्मक आवेशों की संख्या। परमाणु संख्या मेंडलीफ-वर्गीकरण में एलीमेंट का क्रम बताती है।

Attenuation
क्षीणता
संचरण घटना के अभिलक्षण युक्त कुछ राशियों के अंतराल में प्रगामी ह्रास।

Axial Vector
अक्षीय सदिश
एक सदिश विशेष, जो किसी दिशा में स्थिति की भौतिक घटना का निर्देशन करता है तथा सदिश के अभिलंब समतल से सममित होता है। सदिश के लिए उसके अक्ष पर दिशा के संकेत का परिणाम केवल पूरक रूढ़ हो सकता है। (उदाहरणार्थ एम्पियर का प्रेक्षक, मैक्सवेल का कॉर्क-स्क्रू नियम)
उदाहरण- अवकाश में घूर्णन प्रकट करने वाला सदिश, यांत्रिकी में बल का आघूर्ण आदि।

Back electromotive force = back e.m.f.
विरोधी विद्युत वाहक बल
विद्युत वाहक बल, जो किसी परिपथ में बहने वाली धारा का विरोध करे।

Baffle
बाधिका
सामान्यतः विद्युतविरोधी पदार्थ का बना हुआ तथा पट्टिका पैक के ऊपर लगा हुआ अवरोध, जो गैस निकलने या विद्युत-अपघट्य की गति के कारण विद्युत अपघट्य का उछलना कम करता है और निर्गम छिद्र के अंदर जाने वाले पदार्थों से पट्टिका-पैक की रक्षा करता है।


logo