logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

activated sludge
सक्रियित आपंक
वाहित मल और रोगाणुओं का निलंबन,जो वायुजीवी स्थितियों के अंतर्गत वाहित मल युक्त जल को स्वच्छ करने मे समान्यतः प्रयुक्त होता है।

active immunity
सक्रिय रोघ क्षमता
रोगाणुक प्रतिजन के संर्पक से जनित प्रतिरक्षी द्वारा उत्पत्र रोग-प्रतिरोधी क्षमता(रोगअलक्षित संक्रमण अथवा टीका लगाने के बाद)

active site
सक्रिय स्थल
प्रकिण्व (एन्जाइम) का वह स्थल जहां अवस्तर स्वयं को अनुलग्न करता है।

active transport
सक्रिय गमन
ऐसा झिल्ली गमन जिसमे उपापचयी ऊर्जा व्यय होती है।

adaptability
अनुकूलनशीलता
जीव की वह क्षमता जो उसे परिवर्तित वातावरण के साथ भली-भांति समयोजित करने में सहायक होती है।

adaptation
अनुकूलन
जीव की ऐसी विशेषता जो वातावरण में अतिजीविता और जनन के अधिक अवसर प्रदान करती है।

addition haploid
अतिरिक्त अगुणित
ऐसा अगुणित जिसमें दूसरे प्रभेद से आया एक अतिरिक्त गुणसूत्र होता है।

addition line
अतिरिक्त वंशानुक्रम
किसी जाति का वह वंशक्रम जिसमे सामान्य कायिक गुणसूत्र-पूरक के साथ-साथ किसी अन्य जाति या किस्म का एक अतिरिक्त गुणसूत्र-युग्म पाया जाता है।

additive genes
योज्य जीन
वे जीन जो संचयी प्रभाव रखते है।

additive genetic variance
योज्य जीनी विभेद
आनुवंशिक विभेद का ऐसा वंशागत घटक जो जीनों के औसत प्रभाव से उत्पत्र होता है।


logo