logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

allelic exclusion
युग्मविकल्पी अपवर्जन
एकल युग्मविकल्पी की अभिव्यक्ति जो किसी विशिष्ट लसिकाणु में अभिव्यक्त प्रतिरक्षा ग्लोब्युलिन को कोडित करती है।

allelic mutant
विकल्पी उत्परिवर्ती
एक कोशिका अथवा जीव जिसके लक्षण अपने जनको से एक अथवा अनेक विकल्पियों मे हुए परिवर्तनो के कारण भित्र होते है।

allogamy
परानिषेचन
आनुवंशिक रूप से भित्र दो युग्मको का संयुग्मन जिससे पराचतुर्गुणित बनते है।

allopolyploid
अपरबहुगुणित, परबहुगुणित
एक ऐसा बहुगुणित जिसमे विभित्र जातियों के दो या दो से आधिक जीनोम समुच्चय रहते है।

allopatric species
विस्थानिक जाति
वह पादप जाति जो विभित्र भौगोलिक क्षेत्रों में पाई जाती है।

allopolyhaploid
पर बहुअगुणित
पर वहुअगुणित जाति का अगुणित।

allosteric control
ऐलोस्टेरिक नियंत्रण
प्रोटीन के किसी एक स्थल पर सक्रिय अन्तरक्रिया की योग्यता जो किसी अन्य स्थल की क्रियाविधि को प्रभावित करती है।

allosteric effect
ऐलोस्टेरिक प्रभाव
प्रोटीन अणु के साथ एक लघु-अणु की एक उत्क्रमणीय अन्योन्य क्रिया जिससे प्रोटीन की आकृति में परिवर्तन होता है जिसके परिणामस्वरूप उस प्रोटीन की एक तीसरे अणु के साथ अन्तक्रिया में परिवर्तन आ जाता है।

allosyndesis
एलोसिंडेसिस
किसी व्यष्टि के विभित्र जीनोमों के गुणसूत्रों में आंशिक युग्मन।

allotetraploid
परचतुर्गुणित
दो जीनोमों (AABB) वाला द्विगुणित जीव।


logo