logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

variance
प्रसरण
किसी समष्टि से चयनित प्रतिदर्श के माध्य से प्रतिदर्श के प्रेक्षणों के विचलनों के वर्गे का औसत अर्थात् मानक विचलन का वर्ग।

variation
विविधता
एक ही समष्टि के बीच एक या एकधिक लक्षणों में विद्यमान भिन्नता।

varietal chromosome substitution
उपजातीया गुणसूत्र प्रतिस्थापन
एक उपजाति से दूसरी में गुणसूत्र युग्म का अंतरण।

varietal revamping
उपजाति पुनः सुधार
उस उपजाति का पुनः सुधार जिसका उपयोग बंद हो गया हो

variety blend
उपजाति समिश्रण
दो या अधिक उपजीतियों का यांत्रिक मिश्रण।

variegation
शबलता
दृश्यरुप का चितकबरापन जो कायिक संवर्धन के मध्य बदलते जीन प्ररुप से उत्पन्न होता है या जो एक प्रकार का स्थितिजन्य प्रभाव होता है जबकि विशिष्ट लोसाई विशम क्रोमेटिन में सातत्य रहते हैं।

vector
वेक्टर
बुहर्जीनित डी.एन.ए.को ग्राही कोशिकाथें समविष्ट के लिए उपयोग में लाया जाने वाला डी.एन.ए.अणु।

vegetative reproduction
कायिक जनन
युग्मकों के हस्तक्षेप के बिना कायिक व्यष्टियों की उत्पत्ति।

vertical resistance
उर्व प्रतिरोधता
किसी रोग जनक की विशिष्ट प्रजाति के प्रति परपोषी पादप की प्रतिरोधता।

V gene
वी जीन
प्रतिरक्ष ग्लोव्युलिन श्रृंखला के परिवर्ती (एन-टर्मिनल) क्षेत्र को कोडित करने वाले अनुक्रम।


logo