logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

X Chromosome
एक्स गुणसूत्र
लिंग निर्धारण से सहचरित ऐसा गुणसूत्र जो समयुग्मकी लिंग (मादा) में, दो प्रतियों में और विषमयुग्मकी लिंग (नर) में एक प्रति में विद्यमान रहता हैं।

xenia
अपन-पराग प्रभाव
कुछ पादपों भ्रूण पोष पर परागकण का उसी पीढ़ी में वंशागत प्रभाव।


logo