logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

backcross
प्रतीप संकरण, पूर्वजसंकरण
संतति जीव का अपने जनकों में से किसी एक के साथ संकरण।

backward mutation
प्रतीप उत्परिवर्तन
उत्परिवर्ती का अपने मूल रुप में प्रत्यावर्तन।

bacteriophage (phage)
जीवाणु भोजी
जीवाणु को संक्रमित करने वाले वाइरस।

balanced lethal system
संतुलित घातक पद्धति
भित्र-भित्र समजात गुणसूत्रों पर एक अप्रभावी घातक जीन वाला जीव जो तदूप प्रजनन करता है क्योंकि इसकी आधी संतति घातक जीवों के लिए समयुग्मजी होने के कारण इन जीनों के शांत होने से पहले ही मर जाती है। बच जाने वाली संततियां अपने जनकों की भांति घातक जीन के लिए विषमयुग्मजी होती है।

balanced polymorphism
संतुलित बहुरुपता
ऐसी बहुरुपता जो स्थिर होती है और दोनों समयुग्मज पर विषमयुग्मज की श्रेष्टता के कारण कदाचित यथावत बनी रहती है।

balanced translocation
संतुलित स्थानान्तरण
आनुवंशिक पदार्थ के सामान्य द्विगुणित अथवा अगुणित परिवर्तन बिना एक या अधिक खंडो का स्थान परिवर्तन।

Balbiani ring
बलबिआनी वलय
बहुपट्टीय गुणसूत्र का एक अत्यधिक विशाल पफ जहां सक्रिय आर.एन.ए.का संश्लेषण होता है।

bar body (sex chromatin)
बार पिंड
सुप्त कोशिकाओं के केंद्रक में एक X-गुणसूत्र के निष्क्रियण से उत्पत्र क्रोमेटिन का पिंड।

base pair (bp)
क्षारक युग्म
डी.एन.ए.द्विकुंडली में ऐडेनीन (ए) की थायमीन (टी) के साथ तथा साइटोसीन (सी) गुवानीन (जी) के साथ सहभागिता

base substitution
क्षारक प्रतिस्थापन
न्यूक्लीक अम्ल में एक नाइट्रोजन क्षारक का किसी दूसरे पर प्रतिस्थापन


logo