logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

dalton
डॉल्टन
अणुभार की एक इकाइ जो कार्बन-12 के द्रव्यमान के द्वादशांश के समतुल्य होती है।

dauer modification
सावधि रूपान्तरण
पर्यावरण से प्रेरित कोशिकाद्रव्यी परिवर्तन जो कइ पीढ़ियो तक तो स्थिर रहते हैं फिर क्षीण होते हुए लुप्त हो जाते हैं।

daughter strand
संतति रज्जुक
नया संश्लिष्ट डी.एन.ए. अथवा गुणसूत्र रज्जुक।

deficiency
हास
एक या अधिक जीनों से संबद्ध गुणसूत्र के किसी अंश का लुप्त होना।

defoliation
निष्पत्रण
पादप से पत्तियां हटाने का कृत्य।

degeneracy
अपभ्रष्टता
आनुवंशिक कोड में न्यूक्लिओटाइडों के एकाधिक त्रिक अनुक्रम की उपस्थिति,जो किसी पॉलीपेप्टाइड श्रंखला में उसी एमीनों-अम्ल के समावेशन को निर्दिष्ट कर सकती है।

degress of freedom
स्वातन्त्रय कोटियां
ऐसा पूर्णाक जो विशिष्ट सांख्यिकीय परिक्षण के सार्थकता-स्तर को निर्धारित करता है। स्वतंत्रता कोटि की वह संख्य,जो आंकणो के वर्गो की अपेक्षा एक कम होती है।

deletion
विलोपन
गुणसूत्र के किसी अन्तर्वेशी खंड की हानि।

deletion analysis
विलोपी विश्लेषण
डी.एन.ए. अनुक्रम से किसी न्यक्लियोटाइड के विलोपन द्वारा उत्पन्न उत्परिवर्तन का अध्ययम।

deletion mapping
विलोपी चित्रण
आनुवंशिक मानचित्र या गुणसूत्र पर किसी जीन के स्थान निर्धारण के लिए अतिव्यापी विलोपनों का उपयोग।


logo