logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ear
बाली
एक बृहद् सधन या भारी पुष्प विन्यास।

early genes
आरम्भिक जीन
ऐसे जीवाणुभोजी जीन जिनकी अभिव्यक्ति जीवाणु कोशिका में संक्रमण की प्ररंभिक अवस्थाओं में होती है।

early generetion test
आरम्भिक जनन
पृथक्करण या पीढ़यों में अवांछित पुनर्योगजों को अलग निकाल देना।

ecdysone
एक्डाइसोन
कीट स्टेरायड हार्मेन,जो गुणसूत्र फूटरकण (पफिंग) को प्रेरित करने में सक्षम होते हैं।

ectogenesis
एक्टोजेनेसिस
एक कृत्रिम पर्यावरण में देह के बाहर किसी भ्रूण का विकास।

ectogony
एक्टोगोनी
भ्रूण तथा भूणपोष की बाह्य संरचनाओं पर परागण तथा निषेचन का प्रभाव।

ectophyte
बहिः पादप
ऐसा पादप जो किसी अन्य जीव की बाहरी सतह पर पाया जाता है।

ectoplasm
बहिःप्रद्रव्य, बहिर्द्रव्य, एक्टोप्लाज्म
समांग अकणिकीय परिधीय कोशिका द्रव्य।

economic heterosis
आर्थिक संकर ओज
F1 संकर की सर्वोतम उपजाति पर श्रेष्ठता।उसे मानक संकर ओज भी करते हैं।

economic yield
आर्थिक उपज
अनाज कंद या पादप के किसी भी भाग की उपज जो व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो।


logo