logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ochre codon
गैरिक प्रकूट
तीन अनर्थक कोडानों में से एक (UAA) जो प्रोटीन संश्लेषण की समाप्ति करता हैं।

ochre mutation
गैरिक उत्परिवर्तन
डी.एन.ए.में वह उत्परिवर्तन जो किसी एक कोडॉन को यू.ए.ए.में परिवर्तित कर देता हैं।

ochre suppressor
गैरिक दमनक
यू.ए.ए.कोडान के प्रति अनुक्रिया करने में समर्थ एक उत्परिवर्ती टी.आर.एन.ए.के लिए जीन कोडिंग ताकि प्रोटीन-संश्लेषण चलता रहे और कोडानों का दमन हो सके।

octaploid
ऑक्टाप्लॉइड
जीनोम गुणसूत्रों के आठ पूर्ण समुच्चयों वाला जीव।

okazaki fragments
ओकाज़ाकी खंड
असंतत प्रतिकरण के दौरान उत्पन्न हुई 1000-2000 आधारकों वाली छोटी पट्टियां जो बाद में एक सहसंयोजक रीति से सुटृढ रज्जुक के रूप में जुड़ जाती हैं।

oncogenes
अर्बुदीय जीन
पश्च वाइरसों द्वारा धारित जीन जो सुकेंद्रिक कोशिकाओं को अर्बुदीय कोशिकाओं में बदल देते हैं।

ontogeny
व्यक्तिवृत
किसी विशिष्ट कोशिका या कोशिका समूह से एक अंग या जीव का पूर्ण विकास।

open reading frame (ORF)
समारंमन तथा समापन-कोडानों के मध्य ऐसा न्यूक्लिओटाइड अनुक्रम जिनके उत्पाद अज्ञान हैं।

operator
संकारक
डी.एन.ए.में नियामक प्रदेश जोकि विशिष्ट दमनकर प्रोटीन से अन्योन्य क्रियाकर आसन्न संरचनात्मक जीनों के प्रत्यंकन को नियंत्रित करता हैं।

operon
ओपेरॉन
अनुक्रम में स्थित जीन समूह जिनके प्रत्यंकन का नियमन एकीकृत रीति से एक संकरण और एक दमनकर द्वारा होता हैं।


logo