logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

kappa particle
कप्पा खंड
पैरामीशियम में अन्तरकोशिकीय परजीवी जो संवेदी कोशिकाओं को मारने में समर्थ पदार्थ को स्रावित करता है।

karyokinesis
सूत्रीविभाजन
कोशिका विभाजन के दौरान केंद्रक का विभाजन।

karyology
केंद्रक विज्ञान
विज्ञान की वह शाखा जिसमें केंद्रक का अध्ययन किया जाता हैं।

karyolymph
केंद्रकीय रस
केंद्रकीय झिल्लिका के भीतर एक तरल पदार्थ।

karyotype
केंद्रक-प्ररूप, गुणसूत्र-प्ररूप
माप,आकृति और संख्या की दृष्टि से एक कोशिका के गुणसूत्रों का पूर्ण समच्चय।

kindered
किण्डर्ड
संबद्ध व्यष्टियों का समूह।

kinetochore
काइनेटोकोर
देखिए-सेन्टोमियर (गुणसूत्र बिन्दू)

kline felters's syndrome
क्लाइन फेल्टर सिन्ड्रोम
आनुवंशिक विकार, जो अतिरिक्त x गुणसूत्र (xxy) की उपस्थिति से अभिलक्षत होता है जिससे मानव-नर वंध्यता तथा अनेक अपसामान्यताएं उत्पन्न होता हैं।

knob
घुण्डी
गोलाकार विष्भवणी पिंड जिनका व्यास गुणसूत्र की चौड़ाई के बराबर हो सकता है और जो महत्त्वपूर्ण गुणसूत्र-चिह्कों के रुप में प्रयोग किये जा सकते हैं।


logo