logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

G-1
जी.1
सुकेंद्रक कोशिका में सूत्री विभाजन के संम्पन्न होने और डी.एन.ए.की पुनरावृत्ति होने तक का मध्यकाल।

G-2
जी.2
सुकेंद्रक कोशिका में डी.एन.ए.पुनरावृत्ति पूरी होने के पश्चात एंव अगला सूत्री आरंभ होने के मध्य का समय।

gain of function mutation
प्रकार्योत्पादन लब्घि
ऐसा उत्परिवर्तन जिसमें जीन अति अभिव्यक्त अथवा अनप्रयुक्त ढंग से अभिव्यक्त होता है।

gamete
युग्मक, गेमीट
जर्म कोशिका,जिसमें अगुणित गुणसूत्र उपस्थित होते हैं।

gametic incompatibility
युग्मक अनिषेच्यता
असंगत युग्मक संरचना के कारण युग्मकों द्वारा युग्मनज बना पाने की अक्षमता।

gamitic sterility
युग्मकीय बन्ध्यता
वह बंध्यता जो अपह्यसित निष्क्रिय युग्मकों के बनने से उत्पन्न होती है।

gametogenesis
युग्मकजनन
युंग्मकों के बनने की प्रकिया।

gametophyte
युग्मकोद्भिद
पादप जीवन चक्र की वह अगुणित संरचना जो युग्मकों कों धारण करती हैं।

gapin DNA
डी.एन.ए.में रिक्ति
डी.एन.ए.द्वैध के किसी एक रज्जुक में एक या अधिक न्यूक्लिओटाइडों का अभाव।

G-banding (giemsa- banding)
जी.बेन्डिग (जिम्सा-बेन्डिग)
अभिरंजन की एक तकनीक जो मध्यावस्थी गुणसूत्रों में धारीदार प्रतिरूप उत्पन्न करती है,जिसमें अगुणित समुच्चय के सदस्यों को पृथक रूप से पहचान जा सकता हैं।


logo