logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

CAAT Box
कैट बाक्स
सुकेंद्रिक अनुलेखन इकाइयों के आरंभ-बिंदुओं के ऊधर्वप्रवाह पर स्थित संरक्षित अनुक्रम का एक भाग।

callus
कैलस
1. ऊतक संवर्धन से प्राप्त पादप कोशिकाओं की एक अविभेदित संहति।
2. काष्टीय पादपों में घाव पर प्रायः घाव एधा द्वारा विकसित न्यूनाधिक कार्की गौण ऊतक
3. अक्ष के संलग्न घास की अधोवर्ती शल्किका (पेलिया) का सूजा हुआ आधार।
4. परजीवी कवक की जनन-नलिका के चारों ओर की कोशिका भित्ती पर बने पदार्थ की संहति।

canalization
सरणीकरण, कैनेलाइजेशन
प्राकृतिक चयन के अधीन जीवों की एक अनुकूली क्रिया विधि जिसमें उपार्जित लक्षणो का आनुवंशिक स्वंगीकरण विध्यमान रहता है।

canopy
बितान
पादपों के शीर्ष भाग पर निकलने वाले पत्तों और शाखाओं द्वारा जमीन के उपर क्षत्र जैसी संरचना बन जाना।

cap
आच्छद
सुकेंद्रिक एम-आर.एन.ए.अणु का परिवर्तित सिरा जो अनुलेखन के पश्चात एम-आर.एन.ए.के सीमांत क्षार से 5' जी.टी.पी.के सीमांत फास्फेट के संयोजन से बनता है।

capsid (coat protein)
कैप्सिड
वाईरस कण का बाहा प्रोटीन आवरण।

carotenoids
कैराटीनायड
पीत,नारंगी या लाल वसा घुलनशील रंजक जो सभी प्रकाश संश्लेषी कोशिकाओं में गौण रंजक के रुप में होती है और जिनका संबंध प्रकाश रागी अनुक्रिया से होता है।

carrier
वाहक
एक विषमयुग्मनज जो एक ऐसे अप्रवाही युग्मविकल्पी का वहन करता है जो प्रभावी युग्मविकल्पी की उपस्थिति के कारण अभिव्यक्त नही हो पाता।

cascade system
सोपानी व्यवस्था
साधारणतया क्रम नियंत्रण की व्यवस्था जिसमें जीन अभिव्यक्त होते है।

catabolic repression
अपचय दमन
वह प्रक्रम जिससे ग्लूकोस उन जीवाणु ओपेरॉनों की गतिविधि को दमित करने में समर्थ होता है जोकि ऊर्जा संसाधन के वैकल्पिक शर्कराओं के उपभोग से संबद्ध है।


logo