logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

unequal crossing over
असमान जीन-विनिमय
वह पुनर्योजन घटना जिसमें दो संयोजन विस्थल दोनो पैतृक डी.एन.ए.अणुओं में असम रुप स्थलों पर स्थित होते हैं।

unidirectional replication
एकदिशिक पुनरावृति
एक विशेष उदगम स्थल से एक पुनरावृति द्विशाख का एक ही दिशा में संचलन।

unique sequences
अद्वितीय अनुक्रम
प्रोकेरियोट में जीनों के एकल प्रतिरुप की उपस्थिति।

unit character
एकल लक्षण
एक लक्षण जो वंशागति में एक इकाई के समान संचरण करता है और युग्म विकल्पियों के एकल युग्म से नियंत्रित होता है।

unit membrane
यूनिट झिल्ली
प्रोटीन अणुओं की दो परंतो के बीच स्थित लिपिड अणुओं की दो परतें मिलकर एक झिल्लिका बनाती हैं।

univalent
एकसंयोजी, अयुग्म
अर्धसूत्री विभाजन में अयुग्मित गुणसूत्र।

uracil (C4 H4 N2 O2)
यूरेसिल
राइबोन्यूक्लीक अम्ल का पिरिमिडीन क्षारक घटक।


logo