logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

pachynema (pachytene)
स्थूलसूत्रावस्था
अर्धसूत्री विभाजन का वह चरण जिसके दौरान जीन विनिमयं होता हैं।

packing ratio
संकुलन अनुपात
गुणसूत्र की लम्बाई का डी.एन.ए.तंतु में समहित मात्रक लम्बई का अनुपात।

palindrome
विलोम रचना
डी.एन.ए.का एक खंड जिसमें आधार युग्म-अनुक्रम सममिति-बिन्दु से दोनो दिशाओं में एक-सा पढ़ा जाता हैं।

pangene
पैन्जीन
एक परिकल्पित वंशागत नियंत्रक जीवद्रव्य कण जेम्यूल जो डारविन द्वारा अपनी पैन्जीनवादी परिकल्पना के लिए प्रस्तावित किया गया या।

panmixia (panmixis)
मदृच्छा संगमन, सार्वमिश्रण
किसी समष्टि में अनियंत्रित यादृच्छिक संगम।

paracentric inversion
पराकेंद्री प्रतिलोमन
गुणसूत्र में संरचनात्मक विपथन जिसके प्रतिलोमी खंड में गुणसूत्र बिन्दु नही होता।

para-mutation
परा-उत्परिवर्तन
ऐसा उत्परिवर्तन, जिसमें युग्मविकल्पियों के विषमयुग्मजात युग्मक के एक सदस्य में उत्परिवर्तन होने से उसकी अभिव्यक्ति बदल जाती हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानांतरित होती रहती हैं।

paranemic coiling
परासूत्रकीय कुंडलन
एक कुंडलन जिसमें डी.एन.ए.की दो पूरक रज्जुकायें द्विकुण्डलीय संरचना में टेढ़ी-मेढ़ी लिपटी हुई न होकर अगल-बगल सम्बद्ध होती हैं।

paranemic joint
परासूत्रकीय संधि
एक प्रदेश जिसमें डी.एन.ए.के दो पूरक अनुक्रम द्विकुंडलीय संरचना में अंर्तग्रथित न होकर पाश्व्रभाग से सहचरित होते हैं।

parasegment
पराखण्ड
ड्रॉसोफिला में वह संवर्धक इकाई जो रेखागत एक खंड के पश्च भाग का और दूसरे खण्ड के अग्रभाग का समावेश करती हैं।


logo