logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

F2(second filial generation)
F2
F2 एक-1 जीवों के स्वनिषेचन अथवा उनके परस्पर संकरण से प्राप्त पीढ़ी।

factor (Mendelian)
कारक (मेण्डलीय
मेंण्डलीय वंशागति की एक इकाई।

facultative heterochromatin
विकल्पी
ऐसे अनुक्रमों की निष्क्रिय अवस्था जो.एन.ए.के अन्यत्र स्थल पर सक्रिय रुप में भी विध्यमान रहती है।

fecundity
बहुप्रजता
व्यष्टि जीव की अंतर्जात प्रजनन क्षमता जो परिपक्व जननकोशिका के पिंड से निर्मित एवं पृथक होने की योग्यता से प्रकट होती है।

feed back inhibition
पुर्नभरण विरोध
किसी जैव संशलेशण पथ के अंत्य उत्पाद द्वारा अपने पथ के प्रारंभिक एन्जाइम का संदमन।

fertile
जननक्षम
जीवनक्षम युग्मक अथवा बीज उत्पन्न करने की क्षमता रखने वाला।

fertility
जननक्षमयता
जीवनक्षम युग्मकों अथवा संतति को उत्पन्न करने की क्षमता।

fertility restorer gene
जननक्षमयता पुनःस्थापक जीन
जीन जो साइटोप्लज्मिक नर बंध्यता कोशिका को पुनः जननक्षम बना देता है।

fertilization
निषेचन
लैंगिक प्रजनन के दौरान नर तथा मादा युग्मकों का युग्मन।

feulgen reaction
फाल्गेन अभिक्रिया
अभिरंजन की प्रक्रिया जिसमें अभिरंजक,कोशिकाओं के डी.एन.ए.के मुक्त एल्डिहाईड क्षारक के साथ आभिक्रिया करता हैं।


logo